रामा की एंट्री से टूटेगा रघुवंश बाबू का सपना, कार्यकर्ता नाराज़
पटना : महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही धीरे धीरे प्रत्याशियों को सिंबल देने का काम जारी है। इस बीच 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को घेरकर खूब प्रदर्शन किया।
दरसअल वैशाली से आए राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास पर भारी हंगामा किया है। राजद कार्यकर्ता पूर्व सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल करवाने की बात को लेकर नाराज हैं।मालूम हो कि रामा सिंह को लेकर राजद के समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसका लगातार विरोध किया था। जिस पर लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने विवादित बयान भी दिया था। हालांकि बाद में इस बयान को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों के तरफ से रघुवंश बाबू को मानने की कोशिश भी की गई थी। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उनकी मृत्यु भी हो गई।
इस बीच अब पार्टी के कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे और रघुवंश बाबू की आखिरी इच्छा पूरी करने की डिमांड कर रहे हैं। इसी दौरान हंगामा कर रहे गुस्साए लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की गाड़ी को घेर लिया है। उनका कहना था कि तेजस्वी रघुवंश बाबू के आखिरी सपने को पूरा करें और रामा सिंह को राजद में शामिल ना करें। जानकारी हो कि रविवार को पूर्व सांसद रामा सिंह राबड़ी आवास गए थे और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद इन कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।