मुजफ्फरपुर : प्याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण नहीं रख पाने को लेकर आज मुजफ्फरपुर सीजेएम की अदालत में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर एक मुकदमा दायर किया गया है। सीजेएम कोर्ट में दायर इस परिवाद पर सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की गई है।
महिला सशक्तीकरण सीएम नीतीश की बड़ी उपलब्धि : सच्चिदानंद राय
प्याज की बेलगाम कीमतों ने पूरे देश में हंगामा मचा रखा है। आम आदमी की रसोई से गायब प्याज को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। शनिवार को मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी एक शख्स राजू नैयर ने इसे लेकर केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान पर मुकदमा ठोंक दिया। राजू ने अपने परिवाद में कहा है कि प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। इस परिवाद पर सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।