बाढ़ : जिला बनाओ संघर्ष समिति के नगर के गणेश नगर स्थित कार्यालय में भारत रत्न व कवि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि काफी धूमधाम से मनायी गयी।
बाढ़ जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वप्रथम उनके चित्र माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोंधित करते हुये राणा सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अटलजी युगद्रष्टा होने के साथ-साथ भाजपा संगठन के लिये अटल प्रवाह और जन-मानस के लोकप्रिय महापुरुष थे।
उन्होंने कहा भारत रत्न व कवि एवं पूर्व पीएम अटलजी ने जो भविष्यवाणियां की थी,वो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसे पुरा कर रहे हैं और अटलजी की सपनों को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में छह लेन की सड़कें, एम्सअस्पताल का निर्माण, किसानों एवं वैज्ञानिकों तथा सैनिकों आदि सहित लोककल्याणकारी योजनाओं प्रारंभ करके कर रहे हैं।
वहीं संयोजक प्रो0 रामानन्द झा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयीजी एक कवि हृदय होने के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे।परमाणु सम्पन्न राष्ट्र घोषित करने में उन्होंनेअहम भूमिका का निर्वहन किया।
पुर्व मुखिया बीरेन्द्र यादव एवं जीतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज हम सब संकल्प लें कि बाढ़ जिला संघर्ष समिति के सभी सदस्यअपने घोषित उम्मीदवार राणा सुधीर कुमार सिंह को जिताने में तन-मन-धन लगाने के साथ ही घर-घर प्रचार- प्रसार में लग जायें और सफलता प्राप्त करें।
इस पुण्यतिथि समारोह में भारत रत्न व कवि एवं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रध्दांजलि देने बालो में प्रमुख रूप से राजनन्दन तिवारी,बब्लू यादव,रवीन्द्र सिंह,मनोज कुमार सिन्हा,शम्भू स्वर्णकार,चन्दन कुमार पाण्डेय,सुबोध कुमार सिंह,आकाश कुमार, दीपक कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार,कन्हैया कुमार सिंह,शिव कुमार सिंह,अनुज भारती,धर्मेंद्र कुमार उर्फ मन्टू कुमार, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।