चौथे चरण के लिए नामांकन की तैयारियां जोरों पर इटाढ़ी प्रखंड में 25 से नामांकन

नमन की तैयारी का जायजा लेते अधिकारी

बक्सर :  जिले में पंचायत चुनाव अब अपने शबाब पर है। जिले के लिए पहला चरण का मतदान 29 सितंबर से होना है। वही तीसरे चरण का आज नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। तचौथे चरण इटाढ़ी प्रखण्ड में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 25 सितम्बर से होना है। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमर कुमार व बीपीआरओ हेमन्त कुमार चौबे ने तैयारियों का जायजा लिया।

आईटी के नए भवन में होगा नामांकन ,वाटर प्रूफ बनाए गए सेड –

swatva

बीपीआरओ श्री चौबे ने बताया कि 25 सितम्बर से आईटी भवन में पंचायत चुनाव के अभ्यर्थियों का नामांकन कराने की तैयारियां जोरों पर है। किसी भी पद के अभ्यर्थी को कोई परेशानी न होने पाए इसे लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बारिश का मौसम को देखते हुए सभी कॉउंटरो पर वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था कराई गई है। वहीं वार्ड सदस्यों की भारी संख्या को देखते हुए वार्ड सदस्य के नामांकन के लिए सबसे अधिक 4 काउंटर यानी 4 टेबल की व्यवस्था की गई है। वहीं पंच पड़ के लिए 2 टेबल तथा सरपंच, मुखिया व बीडीसी पड़ के अभ्यर्थियों के लिए 1-1 टेबल की व्यवस्था की गई है। नामांकन कराने वाले अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। प्रखण्ड के चारों ओर से बैरिकेटिंग कर दी गई है। जहाँ सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं। वहीं आईटी भवन जहाँ नामांकन होना है वहां भी तीन तरफ से बैरिकेटिंग कर एकल रास्ता छोड़ा गया है। नामांकन कराने पहुंचे अभ्यर्थियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उसके लिए हेल्प डेस्क के साथ ही नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां से अभ्यर्थी सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन की भी मुक्कमल व्यवस्था की गई है।

इटाढ़ी (बक्सर) जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here