Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पीपीई किट पहन कर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

पटना/बेतिया : बिहार में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। राज्य में हर दिन करीब डेढ़ हजार के करीब नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इस बीच कोरोना से जंग जीतने के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल खुद मैदान में उतर गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष खुद PPE किट पहनकर मरीजों को देखने मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

मालूम हो कि बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वे पटना एम्स में भर्ती थे। एम्स से छुट्टी मिलने के बाद वे अपने संसदीय क्षेत्र बेतिया पहुंचे। बेतिया पहुंचने के बाद स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल खुद PPE किट पहनकर बेतिया मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।इसके बाद वे कोरोना वार्ड में जाकर कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

कॉविड- 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेतिया मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का आइशोलेशन वार्ड बनाया गया है। वर्तमान में इस वार्ड में 29 लोग भर्ती हैं। जिसके बाद वह बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बेतिया पहुंचकर ट्वीट कर कहा है कि किसी को कुछ बोलने से पहले स्वयं उदाहरण बनना पड़ता है। आज बेतिया आने के साथ मैं सीधे GMC अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गया। 29 मरीज भर्ती हैं,कोई भी वेंटिलेटर पर नहीं है। 8 मरीजों को ऑक्सीजन चल रहा है, दो मरीज ऐसे हैं जिनमें जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की जरूरत है।