झारखंड (पलामू) : मनातू थानाक्षेत्र के मधेया एवं टंडवा जंगल में टीपीसी उग्रवादियों और पुलिस के बीच हुयी मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में गोली एवं अन्य सामान बरामद किये हैं। इस संबंध में पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी है। उसके मुताबिक पुलिस की मुठभेड़ टीपीसी के जोनल कमांडर उदेश गंझू और गिरेन्द्र गंझू के दस्ता के साथ हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के मधेया एवं टंडवा क्षेत्र में टीपीसी के जोनल कमांडर उदेश एवं गिरेन्द्र गंझू अपने दस्ता के सदस्यों के साथ बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने एवं अप्रिय घटना करने के उद्देश्य से उक्त वन क्षेत्र में घूम रहा है। इस सूचना के सत्यापन हेतु झारखंड जगुआर की असाल्ट ग्रुप नंबर 19, 24 एवं 33 तथा पलामू पुलिस बल के संयुक्त छापामारी टीम का गठन कर उस क्षेत्र में 11 जून को भेजा गया था। 12 जून को सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस दल को अपनी तरफ आते देख उग्रवादियों द्वारा पुलिस बल को लक्ष्य करके गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलायी। जंगल झाड़ी का लाभ उठाते हुए सारे उग्रवादी भागने में सफल रहे। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।