Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज सुपौल स्वास्थ्य

PMCH में इलाज के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ की मौत, कोरोना से थे पीड़ित

पटना : बिहार में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। राज्य में हर दिन करीब डेढ़ हजार के करीब नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। राज्य में इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन हैं। वहीं इस बीच पटना के पीएमलीएच में इलाज के दौरान डॉक्टर महेन्द्र चौधरी की मौत हो गई है।

सुपौल के हड्डी रोग विशेषज्ञ की कोरोना से मौत हो गई है। वह पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।सुपौल के हड्डी रोग विशेषज्ञ कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

मालूम हो कि उन्हें होम आइशोलेट कर दिया गया था। जहां उनकी हालत बिगड़ गई थी। जिसे देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया था और वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।