प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत चीन सीमा विवाद को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू
पटना : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल हैं। इस बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा हो रही है।
आम आदमी पार्टी और राजद को नहीं मिला सर्वदलीय बैठक में निमंत्रण
इस सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी और बिहार के दूसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को न्योता नहीं मिला है। जिसके कारण इस बैठक में शामिल होने कि लिए न्योता नहीं मिलने से इन दोनो दलों के नेताओं ने नाराजगी जताई है।बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है और संसद में इसके पांच सांसद हैं, लेकिन हमें भारत-चीन विवाद पर आज की सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है। इसके लिए हम केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जानना चाहते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया।
जिन पार्टियों के पांच से ज्यादा सांसद सिर्फ उन्हें मिला निमंत्रण
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है। पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है। चार सांसद हैं लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर आम आदमी पार्टी को निमंत्रण नहीं देना एक सवालिया निशान है अतः मैं राजनाथ सिंह से पूछना चाहता हूं की आम आदमी पार्टी को सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सर्वदलीय बैठक में उन्हीं पार्टी को निमंत्रण दिया गया है जिन पार्टियों के पांच से ज्यादा सांसद है।