प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित
न्यू दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को शाम 4:00 बजे देश को संबोधित करेंगे। अनलॉक 1 की प्रक्रिया के दौरान पीएम मोदी का देश के नाम यह पहला संबोधन होगा।प्रधानमंत्री मोदी इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देशवासियों के सामने कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 30 जून यानी की कल ही शाम को 4 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि बीते रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन तनाव पर कहा था कि “लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी का यह संबोधन लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ सीमा पर जारी तनातनी और कोरोना संकट को लेकर हो सकता है।