प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन गेम्स को प्रोत्साहित करना सराहनीय- सतीश राजू

0

पटना : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन गेमिंग को लेकर देश के सामने अपने विचार रखी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लॉकडाउन के समय में बच्चों ने ऑनलाइन गेम्स के मदद से अपने को इंगेज करने का काम किया वह भी शानदार है।

भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के संयोजक सतीश राजू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस पहल का स्वागत किया है, साथ हीं उन्होंने बताया कि बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने पिछले माह ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर चुका है। इसके उपरांत प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने कहा कि इस विकट परिस्तिथि को देखते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार भविष्य में भी लूडो, चेस जैसे ऑनलाइन गेम्स का आयोजन करवाएगा।

swatva

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के इतिहास में पहली बार बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने लॉकडाउन को देखते हुए ऑनलाइन गेम्स संयोजक के तौर पर अभिषेक सोनू को मनोनीत किया और लॉकडाउन के दौरान ही क्रीड़ा प्रकोष्ठ की टीम ने क्वीज कांटेस्ट,शतरंज आदि खेलो का सफलता पूर्ण आयोजन किया है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here