पटना विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ वेबिनार , वक्ताओं ने कहा प्रवासी मजदूरों के संबंध में दो डाटा सरकार इन दोनों आंकड़ों को सामने रखकर कर रही काम
पटना : पटना विश्वविद्यालय में यूजीसी स्त्री अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को एक वेबिनार का आयोजन करवाया गया ।इस वेबिनार में मुख्य वक्ता इंडियन फाउंडेशन शासी निकाय बोर्ड के सदस्य श्रीराम माधव थे। माइग्रेंट लेबर कन्सर्नस एंड चैलेंज विषय पर आधारित इस वेबीनार में श्रीराम माधव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के संबंध में दो डाटा हैं। पहला प्राकृतिक व दूसरा माइक्रो। इस समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार इन दोनों आंकड़ों को सामने रखकर काम कर रही है।
डा. तपन षांडिल्य ने नये स्टार्ट अप और उसकी आपूर्ति शृंखला विषय पर रखा अपना विचार
इस वेबिनार की अध्यक्षता यूजीसी वूमेंस स्टडिज सेंअर की अध्यक्ष डा.सुनीता राय ने की। इस वेबिनार में कॉलेज ऑफ कामर्स के प्राचार्य डा. तपन षांडिल्य ने नये स्टार्ट अप और उसकी आपूर्ति श्रृंखला विषय पर अपने विचार रखे। कोरोना वायरस के आक्रमण के प्रभाव को लेकर हुए आघात के विभिन्न पक्षों पर इस वेबिनार में चर्चा हुई।
वेबिनार के माध्यम से बहुत उपयोगी सुझाव व जानकारियां सामने आयी
वेबिनार का संयोजन पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक गुरु प्रकाश ने किया। इस कार्यक्रम के सह अध्यक्ष डा सलीम जावेद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डा. राकेष रंजन ने कहा कि इस वेबिनार के माध्यम से बहुत उपयोगी सुझाव व जानकारियां सामने आयी हैं। इस वेबिनार को फेसबुक के माध्यम से पांच हजार से अधिक लोग जुड़े हुए थे।