Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

पटना में फुटपाथ पर सोये 3 बच्चों को कार ने कुचला, लोगों ने ड्राइवर को मार डाला

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बीती रात फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक अनियंत्रित एसयूवी कार ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एसयूवी के ड्राइवर और एक अन्य सवार की बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे चालक की भी वहीं मौत हो गई जबकि दूसरे कार सवार की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे पुलिस ने एनएमसीएच में भर्ती कराया है।

कुम्हरार पार्क के निकट दर्दनाक हादसा

हादसा राजधानी पटना के ओल्ड बाईपास स्थित कुम्हरार पार्क इलाके में हुई। वहां फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कार ने कुचल दिया। बच्चों की मौत से गुस्साए लोगों ने कार चालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद क्रुद्ध लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना के बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। एएसपी ने बताया कि इस हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति तथा घायल एक अन्य बच्चे को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 2 बजे अगमकुआं कुम्हरार पार्क के सामने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलने के बाद एसयूवी पलट गई। इसके बाद लोगों ने दो कार सवारों को पकड़कर बेरहमी से पीटा तथा कार में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी और ट्रैफिक जाम कर दिया। पिटाई के बाद नवादा जिले के मनीष को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। लोगों द्वारा पुलिस पर भी पथराव किये जाने की खबर है, लेकिन एएसपी ने इससे इनकार किया। सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।