पटना में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग , 2 की मौत ,दर्जनों घायल
पटना : बिहार में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। इसके बावजूद बिहार में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बिहार की राजधानी पटना में आए दिन कोई ना कोई घटना लगातार हो रही है। लगातार हो रही घटनाओं से पटना पुलिस के साथ ही साथ आम लोग भी परेशान हो चुके हैं। इस बीच पटना से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आई है।
क्या है पूरा मामला
शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा में सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है। जिसमे एक पूर्व मुखिया का पुत्र जितेन्द्र कुमार बताया जा रहा है। जबकि दूसरे व्यक्ति का नाम भी जितेन्द्र ही बताया जा रहा है।
दर्जनों राउंड चली गोली
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों राउंड गोली चलायी गयी है। जिसमे एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच रही है।वहीं इसके अलावा पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित दीदारगंज थाना से महज 20 मीटर दूर इलेक्ट्रिक दुकान में चोरों ने रात के सन्नाटे में लाखों रुपये के बिजली के कीमती सामान की चोरी कर ली है।