Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट स्वास्थ्य

पटना मेयर सीता साहू की कुर्सी बचेगी या जाएगी, फैसला 31 जुलाई को

पटना : पटना नगर निगम में मेयर की कुर्सी को लेकर चल रही लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। वर्तमान मेयर सीता साहू की कुर्सी बचेगी या नहीं इसका फैसले को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का दिन जैसे -जैसे नजदीक आ रहा है वैसे -वैसे निगम की सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जहां सीता साहू का गुट सेंधमारी की फिराक में है तो वहीं विपक्ष एकजुट होने की कोशिश में लगा है।

इस बीच पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा विशेष बैठक से लेकर फ्लोर टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं। इस बार अविस्वास प्रस्ताव की बैठक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होनी है। जानकरी हो कि 31 जुलाई को एसकेएम की बुकिंग 1 लाख में करवाई गई है। निगम की ओर से बैठक की सूचना सभी पार्षदों को भेजी जा चुकी है।

कोरोना महामारी को देखते हुए इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद फ्लोर टेस्ट से लेकर वोटिंग कराने वाले अधिकारी पीपीई किट पहने रहेंगे। नगर आयुक्त के मुताबिक एक दर्जन से अधिक पीपीई किट मंगवा लिए गए हैं। बैठक शुरू होने का वक्त साढ़े 12 बजे रखा गया है।