पटना एयरपोर्ट पर फर्जी पहचान पत्र के साथ तीन युवक गिरफ्तार ,जम्मू जाने की थी योजना
पटना : राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।गलत पहचान पत्र इस्तेमाल कर ये तीनों जम्मू जाने के फिराक में थे। शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर तीन युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। ये तीनों गलत पहचान पत्र के जरिए हवाई सफर कर जम्मू जाने की फिराक में थे। ये तीनों सुपौल के रहने वाले हैं।
इंडिगो की फ्लाइट से जम्मू जाने की थी कोशिश
जानकरी के अनुसार सुपौल के रहने वाले कुंदन कुमार, अब्दुल शमद, अयूब खान फर्जी पहचान पत्र के लेकर इंडिगो की फ्लाइट से जम्मू जा रहे थे। तभी सीआईएसएफ ने खुफिया सूचना व जांच के दौरान धर- दबोचा। पूछताछ के बाद तीनों को एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस विभाग ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले एक एजेंट ने तीनों को फर्जी पहचान पत्र के सहारे यात्रा करने की प्लानिंग सेट की थी। लेकिन पटना एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने धर-दबोचा।
पटना एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे मुंबई जाने की कोशिश में 18 जून को बेगूसराय जिले के छह संदिग्ध गिरफ्तार किए गए थे। ये सभी फर्जी आईडी कार्ड के सहारे मुंबई जाने के फिराक में थे।