Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

परिवारवाद ने किया सुशांत को शांत, हो सीबीआई जांच – पप्पू वर्मा

पटना : बॉलीवुड के लिए यह रविवार बेहद ही खराब रविवार रहा।बिहार के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।उनके मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर प्रड्यूसर ने उनके मौत के बारे में वीडियो जारी करते हुए कहा कि कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री का देन है जो उसे मौत के मुंह में खींच के ले गई। जिसके बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठ रहे है कि आखिरकार वह शख्स कौन है जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करना पड़ा।आज हर कोई उनकी मौत की वजह को जानना चाहता है।

परिवारवाद की इंडस्ट्री बनकर रह गई है बॉलीवुड

इसी बीच बिहार के पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि बॉलीवुड पर कुछ परिवारों के कब्जे के कारण नए कलाकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वंशवाद,धर्मबाद और माफियाओं के कब्जे से प्रेरित बॉलीवुड इंडस्ट्री कई वर्षों से कुछ परिवारों के द्वारा ही संचालित होता चला आ रहा है। आज तक ना कोई राजनीतिक दल ना ही कोई व्यापारी वर्ग इनके खिलाफ आवाज बुलंद किया है।

कुछ नामचीन परिवारों का जागीर है बॉलीवुड

उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के सहारे कुछ परिवार इस धंधे पर कब्जा जमा कर नए कलाकारों के साथ उनका आर्थिक,मानसिक और शारीरिक शोषण करते आ रहे हैं। पप्पू वर्मा ने कहा कि अपने प्रतिभा के दम पर बिना कोई गॉडफादर के सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपना स्थान बड़े कलाकारों की सूची में शामिल करा लिया था। लेकिन उनकी तरक्की उन परिवारों के आंखों में खटक गई जिन्होंने बरसों से बॉलीवुड को अपने बाप की जागीर समझकर कब्जा जमाए हुए हैं।

क्यों सुशांत सिंह राजपूत को उठाना पड़ा आत्महत्या का कदम

वर्मा ने कहा कि यहां किस्मत आजमाने व अपने प्रतिभा के दम पर मुकाम हासिल करने आए हैं नए कलाकारों के साथ दुर्व्यवहार व मानसिक प्रताड़ना इन मठाधीशो द्वारा किया जाता है। लेकिन सवाल उठता है सुशांत सिंह का फ़िल्मी कैरियर काफी सफल और अच्छा चल रहा था तो फिर उन्हें आत्महत्या की आवश्यकता क्यों पड़ी कौन उनको प्रताड़ित कर रहा था, कौन लोग थे जिन्होंने उनसे उनकी कई आगामी फिल्मों को उनके हाथों से छीन लिया था। यह एक बड़ा सवाल उभर कर सामने आ रहा है।

बॉलीवुड में किया जाता है नए कलाकारों के साथ भेदभाव

बॉलीवुड में लगातार नए कलाकारों के साथ भेदभाव के कारण आत्महत्या की या उनकी हत्या की खबरें आ रही है। इन सभी के पीछे कौन गिरोह का हाथ है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बरसों से अपनी कब्जा जमाए हुए यही कुछ परिवार, करण जौहर, सलमान खान परिवार, फरहा खान,खान परिवार, भट्ट फैमिली, इत्यादि इन लोगों के फिल्मों के पीछे पेसा कौन लोग लगा रहे हैं। इसकी भी जांच होनी चाहिए। कौन माफियाओं के इशारे पर एवं संरक्षण में इन परिवारों का कारोबार फल-फूल रहा है, कहीं इन लोगों के पीछे दाऊद गिरोह का तो वरदहस्त प्राप्त तो नहीं है। अगर इन लोगों के कारोबार में दाऊद गिरोह का पैसा लगा है तो निश्चित ही इनका आतंकी कनेक्शन भी होगा।

वर्मा ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि अभिलंब सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच व विगत कुछ महीनों में अन्य कलाकारों की मौत की उच्च स्तरीय जांच करवा कर इन गिरोहों का चेहरा को बेनकाब किया जाए। और बरसों से कब्जा जमाए इस गिरोह के आय और व्यय का जांच भी सीबीआई से कराई जाए।