Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव, विभाग ने आयोग को लिखा पत्र

पटना : बिहार की इतिहास में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए कराया जाएगा। राज्य सरकार के तरफ से पंचायती राज विभाग ईवीएम से चुनाव करवाने के लिए अपनी सहमति दे दी है। पंचायती राज विभाग ने इसके संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम से चुनाव करवाने को कहा है।

जानकारी हो कि राज्य में अप्रैल और मई के महीनों में ढाई लाख से अधिक प्रतिनिधियों के पदों पर चुनाव होने हैं। वहीं आयोग के तरफ से यह तैयारी की जा रही है की पंचायत चुनाव एक चरण में ही समाप्त हो जाए। इसको लेकर आयोग का यह मकसद है कि जिलों में अधिक दिनों तक आचार संहिता ना लगा रहे।

गौरतलब है कि ईवीएम से चुनाव कराने के लिए 15 हजार कंट्रोल यूनिट तथा 90 हजार बैलेट यूनिट की खरीद की जाएगी। मालूम हो कि ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी को लेकर छह पद होते हैं। जिसमें मुखिया,वार्ड सदस्य ,पंच ,
सरपंच,पंचायत समिति सदस्य ,जिला परिषद सदस्य के पद होते हैं। इसलिए 90 हजार बैलेट यूनिट की खरीद की जा रही है।