पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, राजपुर के 19 पंचायतों के लिए पहले दिन 133 ने किया नामांकन
-राजपुर में 577 पदों के लिए भरा जा रहा नामांकन 13 सितंबर तक कर सकते हैं उम्मीदवारी
बक्सर : मंगलवार से जिले में पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दूसरे चरण से सुरू होने वाले पंचायत चुनाव के लिए राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायतों के लिए नामांकन का कार्य मंगलवार से सुरू हो गया । पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 133 उम्मीदवार नामांकन का पर्चा दाखिल किये । जिसमें मुखिया पद के लिए कुल 11 उम्मीदवारो ने अपना पर्चा भरे। रिपोर्ट के अनुसार मुखिया पद प्रत्याशी बारूपुर पंचायत से आरती देवी,मंगराव से चितरंजन राय एवं आनंद प्रकाश सिंह, नागपुर पंचायत के लिए अमित कुमार, बबन सिंह, खीरी पंचायत के श्रीरामलाल, अकबरपुर पंचायत के कंचन देवी, धनसोई से मनोज प्रसाद,तुलसी साह, कविता देवी,समहुता पंचायत के बबीता देवी ने अपने अपने आवेदन जमा किये । पंचायत समिति सदस्य के लिए बारूपुर पंचायत से अली शेर शाह ,ममता देवी मगराँव पंचायत के रविकांत प्रसाद ,खीरी पश्चमी क्षेत्र से बीडीसी पद के लिए रीना देवी के अलावे कुल 12 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। सरपंच पद के लिए 10 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड के लिए बनाए गए 7 काउंटरों पर कुल 82 लोगों ने अपना आवेदन जमा किये। वही पंच पद के लिए बनाए गए चारो काउंटरों पर कुल 14 लोगों ने आवेदन किया। इस दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ इंदु बाला देवी ने सभी नामांकन हॉल का समय-समय पर निरीक्षण करती नजर आई । वहीं राजपुर प्रखंड मे जिला परिषद के 3 सीटों के लिए मंगलवार को कूल 4 लोगों ने आवेदन किया है । जिसकी नामांकन प्रक्रिया सदर अनुमंडल कार्यालय बक्सर में पूरी की जा रही है।
• सुरक्षा की चाक-चौबंद रही व्यवस्था
नामांकन के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। नामांकन स्थल पर फायर ब्रिगेड के साथ बनाए गए बैरिकेडिंग स्थल पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहे ।नामांकन के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थी के साथ प्रस्तावक को जांच पड़ताल के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी।
• मुख्यालय परिसर में समर्थकों का लगा रहा हुजूम, गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां
नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोई भी प्रत्याशी भीड़ के साथ नहीं आएंगे। आने वाले प्रत्याशी हर हाल में कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करना ही है। इसके बावजूद अधिकतर प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुजूम लेकर नामांकन के लिए पहुंचे थे ।हालांकि यहां वीडियोग्राफी कराई जा रही थी। ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी उन्हें फटकार तो लगाते रहे। लेकिन लोग आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते रहे। किसी भी अभ्यर्थी के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज नहीं किया गया।
• मतदाता सूची के लिए भटकते रहे प्रत्याशी, नामांकन के दिन तक नहीं पहुंची सूची
राजपुर मे नामांकन शुरू होने के दिन तक भी मतदाता सूची उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।प्रखंड मुख्यालय पर मतदाता सूची नहीं पहुंचने से प्रत्याशियों में काफी उहापोह की स्थिति बनी रही ।हालांकि लोग मतदाता सूची नहीं पहुंचने के बाद भी ऑनलाइन अपना मतदाता सूची निकालकर नाजिर रसीद कटाने के बाद आवेदन प्रपत्र को भरने के बाद काउंटर तक तो पहुंच गए। फिर भी इन्हें डर सता रहा था ,कि कहीं नए मतदाता सूची में मेरा नाम गड़बड़ ना हो ।जिसको लेकर प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते रहे । बैरिकेडिंग होने की वजह से किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गयी। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने दबी जुबान से बताया कि मुख्यालय के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से मतदाता सूची की कॉपी मार्केट में किसी दुकान पर उपलब्ध कराई गयी थी। जहां से लोग पैसा देकर खरीद कर रहे थे। वहां भी लोगों को असुविधा हो रही थी। प्रत्याशियों से मिली जानकारी के अनुसार एक पंचायत का पूरा सेट खरीदने के लिए 2000 से 2800 रुपये तक की मांग की जा रही थी।
• प्रखंड परिसर में सजी दुकानें ,माली हो या वकील सभी लगे कमाने
राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार का नजारा देखने लायक था। पूरा परिसदर लोगों से पटा पड़ा था। चाट-समोसा से लेकर फूल-माला की दुकानें खुल गई हैं। हर जगह भीड़ देखने को मिली। सबके चेहरे खिले-खिले। लेकिन, उम्मीदवार परेशान, क्योंकि लाइन लगी थी। इसके अलावा व्यापार मंडल कार्यालय के बाहर तो जैसे व्यवहार न्यायालय की शाखा खुल गई है। काले कोट पहने नोटरी के यहां दर्जनों टेबल लगे हुए हैं। देखकर लगता है, यह कचहरी हो। यह आलम 13 सितम्बर तक रहने का अनुमान है। क्योंकि तब तक नामांकन का सिलसिला चलेगा।
• नाम निर्देशन पत्रों को साइट पर किया गया अपलोड, ऑनलाइन भेजकर चुनाव आयोग को दी गई जानकारी
इस बार चुनाव को पारदर्शी रखने के लिए उम्मीदवारों का डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। पहली बार इसके लिए अलग से कोषांग गठित किया गया है।अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म को चुनाव आयोग के पास भेजने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है । जिसके लिए कंप्यूटर ऑपरेटर रंजीता कुमारी, शमशाद खां, गोपाल कुमार चौरसिया, शिव शंकर गुप्ता, सत्येंद्र कुमार के अलावे अन्य कर्मियों की टीम ने लगन के साथ सभी उम्मीदवारों के आवेदन को ऑनलाइन निर्वाचन के साइड पर अपलोड कर आयोग के पास भेजने का काम रही है।मंगलवार को विभिन्न पदों के कुल 129 उम्मीदवारों नामांकन पत्र दाखिल किये।सभी आवेदन फार्म को चुनाव आयोग के पास ऑनलाइन भेज दिया गया। इस तरह की व्यवस्था पहली बार की गयी है। इससे पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी।