बक्सर के पुराना भोजपुर में खुला पुस्तकालय, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ
–डीएम ने लोगो से किताबे दान करने की किया अपील
बक्सर: अभियान विश्वामित्र के तहत जिले के पुराना भोजपुर स्थित हाई स्कूल प्रांगण में पुस्तकालय की स्थापना किया गया ।जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर व एपी नीरज कुमार सिंह ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।अपने संबोधन में बताया कि इस पुस्तकालय से आईआईटी यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को अच्छा लाभ मिलेगा। इस अभियान के तहत इसके अलावा पंचायत स्तर पर भी नये पुस्तकालयों की स्थापना की जायेगी। गौरतलब है कि यहां रखी सभी पुस्तकें व्यक्तिगत दान, ऑनलाइन दान एवं अन्य माध्यम से प्राप्त की गयी है।
डीएम ने लोगो से किताबे दान करने की अपील भी की। तकि पुस्तकालय मे अधिक से अधिक किताबे उपलब्घ हो सके । जिससे प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। एसपी ने बताया कि विश्वामित्र अभियान अपने आप में एक उत्कृष्ट अभियान है।जो बच्चों के ज्ञानार्जन व्यक्तित्व विकास यानी संपूर्ण विकास को समाहित करता है। यहां जिले मे दूसरा पुस्तकालय प्रारंभ किया गया है। इससे पहले एमपी हाई स्कूल बक्सर में है। मौके पर डीडीसी योगेश सागर, एसडीपीओ डुमरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमराव, हाई स्कूल पुराना भोजपुर के प्राधानाध्यापक के अलावे छात्र-छात्राएँ उपस्थित रही।