Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva गया बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

ज्ञान से पवित्र ब्रह्मांड में कुछ नहीं और ज्ञान का सृजन पवित्रतम कार्य- डॉ राजेंद्र प्रसाद

गया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया के सेमिनार हॉल में बहूविषयक त्रिभाषी शोध पत्रिका “प्रतिभा सृजन” के प्रथम संस्करण का विमोचन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं प्रति कुलपति डॉ वी एन सिंह मौजूद रहे। इस कॉलेज के परीक्षा द्वार के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास कुलपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया किया गया।

कुलपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सृजन मानव जीवन का प्रमुख धेय्य है, जिसके माध्यम से ही समेकित विकास की परिकल्पना पूर्ण हो सकती है। उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता की पंक्तियों को पल्लवित करते हुए बताया कि ज्ञान से पवित्र ब्रह्मांड में कुछ भी नहीं और ज्ञान का सृजन पवित्रतम कार्य है।

इसके आलबा प्रतिकुलपति डॉ० वी० एन० सिंह ने कहा कि छात्रों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों के लिए निरंतर शोध एवं अनुसंधान कार्य उनकी प्रतिभा और सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शोध पत्रिकाएं नियमित रूप से महाविद्यालय एवं संस्था स्तर पर प्रकाशित होते रहने चाहिए।

वहीँ इस कार्यक्रम में शोध पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ० पार्थ सारथी ने संपादक समूह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के अथक प्रयास और उनको दिशानिर्देश के कारण हैं आज पत्रिका का विमोचन इतने अल्पावधि में संभव हो पाया है।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ श्वेता सिंह ने निभाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी डॉ० राजेश रंजन पांडे, डॉ० धनंजय कुमार, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० धनेश्वर राम, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अमृततेंदू घोषाल मौजूद थे।