जल जीवन हरियाली दिवस पर नीतीश ने दिखाया सख़्ती, उपमुख्यमंत्री को भी टोका

0

पटना : बिहार की राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में बिहार सरकार की ओर से जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्य के मुखिया नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले 1 सालों में क्या कुछ कार्य हुए हैं उसकी समीक्षा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत अनेक मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली को लेकर कर रहे समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कहा कि पहले जो कार्य दिया गया है उसे कीजिए फिर किसी और बात पर ध्यान दीजिए।

swatva

उन्होनें अधिकारियों से कहा कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत पेड़ लगाने के मिशन का आंकड़ा आप एक बार फिर से पढ़े फिर इस पर अपना राय दीजिए। नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने 2010-11 से ही स्कूलों में पेड़ लगाने पर कार्य किया है।

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने द्वारा दिए गए डाटा में भी मंच पर से ही सुधार करने को कहा। दरअसल तारकिशोर प्रसाद जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, लेकिन इस दौरान वह गलत डाटा बता रहे थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको टोका और सुधार कराया।

तारकिशोर प्रसाद ने जल जीवन हरियाली अभियान के लिए बने मानव श्रृंखला की लंबाई को लेकर कहा कि 12 हजार लंबी श्रृंखला बनी थी। यह सुन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि 12 हजार नहीं बल्कि 18 हजार लंबी श्रृंखला बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here