Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

नीतीश ने तमिलनाडु भेजी दो IAS और एक IPS की जांच टीम

पटना : तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की जांच करने और उन्हें वापस बिहार लाने के लिए आज शनिवार को दो आईएएस और एक आईपीए की टीम भेजी। आज दोपहर बाद अफसरों की यह टीम पटना से चेन्नई रवाना हो गया। टीम में श्रम विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरगंडी और सीआईडी के आईजी पी कन्नन शामिल हैं।

इधर तमिलनाडु में कोयंबटूर जिला प्रशासन ने बयान जारी कर बिहारी मजदूरों पर हमले को पूरी तरह अफवाह करार दिया। इसके साथ ही कोयंबटूर प्रशासन ने मजदूरों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसपर वे किसी भी अफवाह के खिलाफ तत्काल मदद मांग सकते हैं।
संपर्क करने के लिए मजदूर टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा वहां के एक स्थानीय अधिकारी के नेतृत्व में बिहारी श्रमिकों की समिति की स्थापना की गई है।

इसबीच बिहार विधानसभा में विपक्षी भाजपा द्वारा मामला उठाये जाने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ अफसरों की जांच टीम वहां भेजी है। इससे पहले दोनों राज्यों के डीजीपी के बीच बातचीत भी हुई थी। लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी विधानसभा में पूरे मामले को फर्जी करार दिया था जिसके बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री से मिलकर मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी।