Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

पंचायतों को मजबूत बना रही नीतीश सरकार,अपने काम के प्रति जागरूक रहें पंचायत प्रतिनिधि

पटना : बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में दिनों-दिन बढ़ोतरी की जा रही है। बिहार सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान के साथ आर्थिक सहयोग देने पर भी कार्य किया जा रहा है। ये सारी बातें मंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजधानी पटना में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के दौरान कही।

अधिकार और कर्तव्य के साथ कानूनी पहलुओं की भी जानकारी

दरअसल, पटना के सचिवालय भवन में गुरुवार यानी की आज के दिन से पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरआत की गईं। इस कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को सभी तरह की जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने पंचायत और इलाके के लिए बेहतर कार्य कर सकें। वहीं पंच और सरपंच को उनके अधिकार और कर्तव्य के साथ कानूनी पहलुओं की भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार और कर्तव्य से संबंधित जानकारी देने वाली एक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सीएम नीतीश के साथ ही दोनों ही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद,रेणू देवी,पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार पंचायत को लगातर मजबूत कर रही है। इसके साथ ही बिहार देश का पहला राज्य है जहां पंचायतो में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिला हुआ है।

इसके साथ ही इस बार के पंचायत चुनाव में चुने गए नए जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि स्थानीय जनता ने बहुत बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी आपको दी है। इसलिए उसकी ईमानदारी से निर्वहन कीजिए। इसलिए आपलोग इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में हरेक तरह की जानकारी लें और बढिया से काम करें।

इसके साथ ही सीएम ने शराबबंदी,दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर भी पंचायत के जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि इसके बारे में हुआ जागरूकता अभियान चलाएं और
अपने क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करें।