Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जदयू द्वारा पैनललिस्टों की नई सूची जारी , जानिए किन्हें मिली जगह

पटना : चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है इस बार बिहार में 3 चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं।बिहार की सभी राजनीतिक दलों द्वारा इस चुनाव में जमकर तैयारी कि जा रही है। इस बीच अब जदयू द्वारा प्रवक्ताओं का अतिरिक्त पैनल जारी कर दिया है। मीडिया से बातचीत के लिए कुल 15 नेताओं को इस पैनल में शामिल किया गया है।

जानकार बता रहें हैं कि जिन नेताओं को इस पैनल में जगह मिली है। उन्हें विधानसभा चुनाव पार्टी नहीं लड़ाने जा रही है। इस पैनल में डॉ. अजय आलोक , निहोरा प्रसाद यादव, एमएलसी गुलाम गौस, खालिद अनवर, संजय वर्मा, कमल नोपानी को जगह दी गई है।

इसके साथ ही सुहेली मेहता, रालोसपा से आने वाले अभिषेक झा के साथ-साथ जेडीयू के युवा नेता ओमप्रकाश सिंह ‘सेतू’ को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इसके अलावे कमल नोपानी, शंभूनाथ सिन्हा, जितेंद्र कुमार नीरज, शिव शंकर निषाद, पवन रजक, इम्तियाज अहमद अंसारी और सुनीता बिंद को भी पैनल में जगह दी गई है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी की तरफ से 15 नए पैनलिस्ट की सूची जारी की गई है।

ये है लिस्ट