Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

17 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

भाजपा नेताओं ने लगाया झाड़ू, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान

नवादा : रेलवे स्टेशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की देखरेख में देश के पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे परिसर की सफाई की गई। कार्यकर्ता सुबह झाड़ू लेकर निकल गए और रेलवे परिसर में पहुंच गए। वहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

शुरुआत स्वच्छता अभियान से की गई है। मोदी सरकार बिना जाति-धर्म देखे लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश स्वच्छ रहे इसके लिए जिला कार्यकारिणी अभियान भी चला रही है। कार्यकर्ता स्वच्छता के लिए अभियान चला रहे हैं। इसके साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार में सभी लोगों का विकास हो रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह बौखला गई है। कहा कि भाजपा सरकार में सभी को आवास, राशन, पेंशन, रसोई गैस, विद्युत कनेक्शन, किसानों को सम्मान राशि के साथ अन्य योजनाओं का नि:शुल्क लाभ दिया जा रहा है। कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचाने में जुटे हैं। अपने कार्यों के बल पर 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार को पूर्ण बहुमत हासिल होगी और सरकार बनाएगी।

बता दें कि इस अभियान के तहत तमाम लोग रेलवे परिसर में झाड़ू हाथ में लेकर लगानी शुरू कर दी। मौके पर भाजपा के अरविंद गुप्ता, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल, अभिजीत सिन्हा, तेज सिन्हा, जितेंद्र पासवान, रोशन कुमार आर्य, प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी, मनोज पचरा, सुधीर सिंह, राधेश्याम चौधरी, सूर्य नारायण गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, मुकेश कुमार, आदि उपस्थित थे।

बिजली समस्या को ले सड़क पर उतरे लोग, सूचना के बाद भी खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला, सड़क जाम

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के धमौल बाजार में आक्रोशित लोगों ने बिजली समस्या को ले एक घंटा तक सड़क जाम किया। मौके पर पहुंचे बीडीओ नीरज कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। 200 केवीए ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने पर लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया, हालांकि इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों को डिस्टर्ब नहीं किया गया।

सड़क जाम कर रहे लोगों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की। कमरूलवारी ने का कहना था कि दो दिनों से बाजार में बिजली नहीं है। ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

डीएम की पहल पर भेजा गया ट्रांसफर्मर

जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ नीरज कुमार ने डीएम को अवगत कराते हुए जाम के कारणों को बताया। जिसके बाद डीएम की पहल पर ट्रांसफार्मर धमौल बाजार भेजा गया। लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।

जाम हटते ही आढ़ा-शेखपुरा पथ पर आवागमन बहाल हुआ। धमौल में बीते कई दिनों से विद्युत व्यवस्था से जनता परेशान है। लोगों का आरोप है कि 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। साथ ही पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की है। बता दें इसके एक माह पूर्व आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर बाजार क्षेत्र के बिजली ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की थी।

मानदेय भुगतान को ले वारिसलीगंज नगर परिषद के सफाई मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

नवादा : बकाया मानदेय समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद में कार्यरत सफाई मजदूरों ने काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। काम के बाद चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित सफाई मजदूरों ने शम्भू डोम के नेतृत्व में नगर परिषद मुर्दावाद का नारा बुलंद करते हुए नप क्षेत्र के सड़कों पर हाथों में झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया। बाद में नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मियों ने धरना देकर अपनी मांगों को शीघ्र पुरी करवाने को लेकर जोरदार नारा लगाया।

सड़क पर प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मियों ने कहा कि कुल 111 सफाई मजदूर मानदेय पर नगर परिषद क्षेत्र के कुल 25 वार्डाे के अलावा बाजार की मुख्य सड़कों पर सुबह-शाम साफ सफाई का कार्य करते है, जिससे प्राप्त मानदेय से हम गरीबो के घरों का चूल्हा चौका चलता है, परंतु पिछले चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिस कारण सफाई कर्मियों को घर चलाने में परेशानी हो रही है। कुछ सफाई मजदूरों को भूखा रहना पड़ रहा है, जबकि प्रत्येक दिन एवं रात चाहे बरसात हो या जाड़ा अपना कार्य पूरा करते है।

वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ सफाई कर्मियों का प्रदर्शन पुरानी बैंक रोड होते, मुख्य पथ, सब्जी मार्केट, जयप्रकाश चौक तथा थाना चौक होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचा, जहां धरना में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारी मजदूरों ने कहा कि सबसे पहले हम गरीबों का बकाया मानदेय का अविलम्ब भुगतान करवाया जाय, महंगाई को देखते हुए मजदूरी में बढ़ोतरी किया जाय साथ ही प्रत्येक माह मजदूरों का पीएफ की कटौती कर मानदेय का भुगतान किया जाय, ताकि मजदूरों को भविष्य में पीएफ की राशि बुढ़ापे का सहारा बन सके।

मौके पर नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू गुप्ता, उप मुख्य पार्षद अरुण प्रसाद तथा पूर्व वार्ड पार्षद सन्नी कुमार समेत नपकर्मी व अन्य पार्षद सहित कार्यरत कुल 111 दैनिक मजदूरों उपस्थित थे।

इस दौरान मुख्य पार्षद रेखा कुमारी के प्रतिनिधि डब्लू गुप्ता ने हड़ताल पर रहे मजदूरों से कहा कि मानदेय भुगतान की मांग जायज है, परंतु नप कार्यालय में अभी परमानेंट कार्यपालक पदाधिकारी की पोस्टिंग लंबित है, जिस कारण बैंक से राशि की निकासी का कार्य अबरुद्ध है। संभव है कि आगामी एक अक्टूबर तक कार्यपालक पदाधिकारी की पोस्टिंग हो जाएगी, तब मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इस बीच मजदूरों से नियमित साफ सफाई करने का अनुरोध किया गया, जिसे मानने से मजदूरों ने इनकार करते हुए कहा कि भूखे पेट अब काम नहीं होगा।

अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रैक्टर और बाइक जब्त, पुलिस तस्कर से कर रही है पूछताछ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के कटैया गांव के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर में जा रहे 664 पीस स्ट्रिंग बियर और 410 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया है। दो शराब तस्कर बाइक पर सवार होकर जा रहे, दोनों शराब तस्कर को पुलिस ने बाइक के साथ किया गिरफ्तार कर लिया।

दोनों शराब तस्कर की पहचान कदीरगंज थाना क्षेत्र के आती गांव निवासी चंद्रिका सिंह के पुत्र ज्ञान कुमार एवं मुकुल दास के पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया है। फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है मुख्य धंधे बाज का जल्द खुलासा किया जाएगा।

असामाजिक तत्वों ने वाहन को किया आग के हवाले

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के पचरुखी कोठी मुहल्ले में घर के आगे लगी पिक अप वाहन को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद वाहन मालिक के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना थाने को दी गयी है।

वाहन मालिक उमेश चौधरी ने बताया कि वाहन नम्बर बी आर 02 डबल्यू 6043 पूर्व की भांति घर के आगे खड़ा था। देर रात अचानक आग की लपटें उठता देख आसपास के लोगों ने शोर शराबा करना आरंभ कर दिया। जबतक आग पर काबू पाया जाता वाहन जलकर खाक हो चुका था। तत्काल सूचना थाने को दिये जाने के बावजूद पुलिस ने मामले की जांच तक करना उचित नहीं समझा। बता दें इसके पूर्व नेजामा मुहल्ले में घर के आगे लगी बाइक को आग के हवाले किया जा चुका है। उक्त मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से घटना में उतरोतर बृद्धि होने से वाहन मालिकों की जान सांसत में है।

चार महीने की प्रेग्नेंट विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

नवादा : जिले के मंझवे में चार माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरुआरा गांव निवासी सेवानिवृत्त एफसीआई कर्मी भागीरथ चौरसिया की 23 वर्षीय गर्भवती बेटी कृति कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।

घटना के बाद महिला के मायके परिवार वालों के बीच मातम पसर गया। सभी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के मायके वाले नवादा स्थित हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव स्थित उसके ससुराल पहुंचे।बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने कृति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शनिवार की है। लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी दो साल पहले मंझवे गांव निवासी आशीष चौरसिया उर्फ गौतम कुमार के साथ धूमधाम से की थी। उसका दामाद गांव में ही सीमेंट और छड़ की दुकान चलाता है। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले तीन लाख रुपए की राशि दहेज के रूप में मांग कर रहे थे। दो साल पहले बेटी की धूमधाम से शादी कराई थी। इसके लिए बराबर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस बीच उनकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया। वो फिलहाल एक साल की है। उन्होंने बताया कि मैं पिछले साल 2022 में एफसीआइ की नौकरी से सेवानिवृत्त हुआ।मृतका चार महीने की प्रेग्नेंट थी। सेवानिवृति के बाद दामाद मेरी पुत्री पर पिता से दहेज के रूप में तीन लाख रूपया मांग कर लाने के लिए दबाव डालने लगा। रुपया देने से असमर्थता जाहिर करने पर पति सहित अन्य ससुराल वालों ने उनकी 4 माह की गर्भवती पुत्री की हत्या गला दबाकर करके घर से भाग निकले। इसकी जानकारी हम लोगो को गांव से घटना की जानकारी दी।

देशी कट्टा के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने पैजुना गांव के बोरिंग पर छापामार कर देशी कट्टा के साथ शराब बिक्रेता को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि गश्त में रहे सअनि अवधेश दास को पैजुना गांव के सुबोध कुमार द्वारा बोरिंग पर शस्त्र छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने बोरिंग के पास रहे सुबोध से कमरे का दरवाजा खोलने को कहा लेकिन उसने खोलने से इंकार कर दिया। जबरन ली गयी तलाशी में देशी कट्टा बरामद होते ही गिरफ्तार कर थाना लाया। बता दें गिरफ्तार युवक पूर्व में शराब के मामले में जेल जा चुका है।