Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

29 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

एक कर्मचारी को बचाने में आयुक्त ने तोड़ दी सारी सीमायें

नवादा : जीरो टॉलरेंस वाले नीतीश की सरकार में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि सूचना के अधिकार को सरकारी अधिकारियों द्वारा मखौल बना डाला है। खासकर जब उनकी मनमानी से संबंधित दस्तावेज की मांग की जाती है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय की है।

क्या है मामला

आयुक्त कार्यालय में एक लिपिक हैं अरुण कुमार पाण्डेय। ये मालदार शस्त्र, पीडीएस, आंगनबाड़ी आदि विभाग के फाइलों को देखते हैं। जाहिर है विभाग कामधेनु है। यही कारण है कि इनका तबादला होता नहीं जबकि इनके बाद के कई कर्मचारी आये और गये लेकिन ये यहीं के यहीं शुतुरमुर्ग की तरह जमे हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगा दस्तावेज:- जब आरटीआई कार्यकर्ता की वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे पाण्डेय पर नजर पड़ी तब उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत उनकी नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज की मांग कर दी। पहले तो व्यक्तिगत कहकर सूचना देने से मना कर दिया लेकिन जब प्रथम अपील में मामला पहुंचा तो आयुक्त के सचिव ने दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया।

फिर पलटा मामला

सचिव के आदेश जारी करने के बाद फिर आयुक्त की निंद खुली और कर्मचारी के प्रति प्रेम जागा तब उन्होंने सचिव को आदेश में संशोधन का मौखिक निर्देश दिया।

फंस गए सचिव

आयुक्त के दबाव में सचिव खुद फंस गये। उन्होंने पूर्व के आदेश को रद्द किये बगैर ही विभागीय बेवसाइट से दस्तावेज की जानकारी लेने का निर्देश जारी कर दिया। पूर्व में आयुक्त की अनुसंशा पर रोक दिया गया था तबादला:- ऐसी भी बात नहीं है कि इनका तबादला नहीं हुआ था। हुआ था लेकिन आयुक्त की अनुसंशा पर इनका तबादला रोक दिया गया था। अब जब पुनः सचिव ने दस्तावेज देने से इंकार किया है तो मामला राज्य सूचना आयोग पहुंचना तय है। लेकिन आयुक्त का कर्मचारी प्रेम की चर्चा जोरों पर है।

कॉलेज कर्मी की गलती से छात्रा का एक वर्ष का समय हुआ बर्बाद

नवादा : मामला महिला कॉलेज वारिसलीगंज से जुड़ा है। जिले के काशीचक प्रखंड के चंडीनावां गांव की छात्रा मुकेश राम की पुत्री रानी कुमारी ने उक्त कॉलेज में सत्र 2023-27 के लिए बीए पार्ट वन में एडमिशन कराने के लिए फार्म भर कर किरानी के पास जमा की थी। छात्रा द्वारा भरा गया फार्म का जांच कर स्वीकृत भी कर लिया गया, लेकिन किरानी ने उसे रसीद काटकर बीएए पार्ट थर्ड का थमा दिया, जिसमें उसका रॉल नंबर 69 अंकित है।

जब रानी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉलेज पहुंची, तब उसे नामकंन नहीं होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। लाख आरजु बिनती करने के बाद भी उक्त छात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया, तब छात्रा ने कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह से इसकी शिकायत की। छात्रा का एक भी नहीं सुना गया और बगैर रजिस्ट्रेशन का वापस कर दिया गया। छात्रा रानी ने बताया कि कॉलेज कर्मी की गलती के कारण मेरा एस साल की पढ़ाई बर्बाद हो गया। इसी को कहते हैं खेत खाय गदहा और मार खाय।

गोविन्दपुर में सैप जवान के घर चोरों का तांडव, लाखों रुपए के जेबरात समेत नकदी की चोरी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय के ऊपर बाजार निवासी रिटायर्ड आर्मी सह सैप जवान दिनेश कुमार जब अपने परिवार संग घर पर मौजूद नहीं थे वे ड्यूटी पर थे तो इसी दरम्यान अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे के दरवाजे का कुंडी काटकर अन्दर प्रवेश कर गए और अंदर रखे गोदरेज एवं बक्से को तोड़कर उसमें से बेस कीमती आभूषण एवं नगदी चुरा ले गए। पता तब चला जब वे छुट्टी लेकर घर आये। चोरी की घटना की जानकारी गृह स्वामी के द्वारा थाना को दिया गया। एसआई ललन कुमार व एएसआई सुधीर कुमार तिवारी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

रिटायर्ड आर्मी सह सैप जवान दिनेश कुमार ने बताया कि 2010 में आर्मी से रिटायर्ड कर सैप में बहाल हुआ था। वर्तमान में गया जिला के डोभी थाना में पदस्थापित हूं। 25 दिसंबर को अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ घर से ड्यूटी पर गया था और 28 जनवरी को छुट्टी में घर आने के बाद पाया कि कमरा खुला पड़ा है और अंदर रखे बक्से एवं गोदरेज का लॉक टूटा हुआ है।

उसमें से सोने का चैन, अंगूठी, कान का झूमका, बाली, टॉप एवं शादी का पुराना चांदी जो सभी मिलाकर लगभग 5 लाख का जेवरात एवं 6 हज़ार नगदी गायब है। कमरे का अन्य सामान भी बिखरा पड़ था। मेरी अनुपस्थिति में अज्ञात चोरों के द्वारा छत के ऊपर लगे दरवाजे को तोड़कर उसके सहारे कमरे में प्रवेश कर गए और चोरी कर ली। गृह स्वामी की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि घर में एक किराएदार है जिसकी उपस्थिति में चोरी हुई है। एएसआई सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी के मामले में गृह स्वामी से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी

इंटर परीक्षा को ले डीएम ने किया समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को स्वच्छ और कदाचारमुक्त संचालन के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समीति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 दिनांक 01 फरवरी 2024 से शुरू होगी जो 12 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए व्यापक तैयारी की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किया गया है।

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 37 केन्द्र बनाये गये हैं। वारिसलीगंज-04, हिसुआ-03, रजौली-07 और नवादा में 23 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश सभी केन्द्राधीक्षक को दिया गया। परीक्षा केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रकाश (बिजली) की व्यवस्था के लिए ट्यूब और एलईडी बल्व लगाने का निर्देश दिया गया।

जिन परीक्षा केन्द्रों पर बेंच, डेस्क अपेक्षित संख्या में नहीं है, वहां 24 घंटे के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। कुछ केन्द्राधीक्षक के द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्र पर चारों तरफ चाहरदीवारी की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने तत्काल अभियंता को निर्देश दिया कि प्राक्लन तैयार कर कार्य शुरू करें।

प्रथम पाली की परीक्षा में विद्यार्थी 09ः00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा में 01ः30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश मिलेगा। दोनों पालियों में निर्धारित समय के बाद अर्थात विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जायेगी।

परीक्षार्थियों की जॉच मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर एवं दूसरी जॉच वीक्षक अपने परीक्षा कक्ष में भी करेंगे। परीक्षा अवधि में फोटो कॉपी की दुकान, साईबर कैफे आदि सभी बंद रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर लाउडस्पीकर लगाने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वीक्षक, दंडाधिकारी, अधिकारी आदि कोई भी मोबाईल लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

कौशल विकास की समीक्षा बैठक में डीएम ने जतायी नाराजगी, प्रबंधक से स्पष्टीकरण

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कौशल विकास से संबंधित कार्याें की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कौशल विकास को गति प्रदान करना सुनिश्चित करें। सरकार के गाईड लाईन के अनुसार प्रत्येक माह में इसकी समीक्षा होनी है। लेकिन विगत तीन माह से कोई बैठक नहीं हुई। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी को कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया। बैठक से जिला कौशल प्रबंधक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देशक दिया गया। संकल्प योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कई निर्देश अधिकारियों को दिया गया। इसके तहत जिला को 16 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के युवक/युवतियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए सरकार के गाइड लाईन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। सरकार के द्वारा रोजगार तथा कौशल विकास के लिए राशि दिया गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि जिले में 20 से अधिक औद्योगिक केन्द्र संचालित हैं। कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देनेवाले का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्लम्बर, माली, बाल काटने वाले को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करें।

जिले के इच्छुक युवाओं/युवतियों को आजीविका के लिए प्रशिक्षण, रोजगार मेला से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। विशेष प्रशिक्षण देने वाले संस्थाओं का पूरा ब्योरा प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अनीश भारती जिला योजना पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री मजहर हुसैन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, श्री मनोज गिरी जीविका प्रबंधक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।