सिविल सर्जन ने भ्रूण लिंग जांच करने वाले कई अल्ट्रासाउंड सेंटर में लगाया ताला, मशीन जब्त
नवादा : पूरे देश में भ्रूण लिंग जांच कराने के खिलाफ सख्त कानून बना हुआ है। बावजूद यह काम मोटी रकम लेकर धड़ल्ले से किया जा रहा है। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सिविल सर्जन ने बड़ी कार्रवाई की है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चोरी-चुपके भ्रूण जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। हिसुआ में कुल 03 जगहों पर चल रहे अल्ट्रासाउंड की शिकायत मिली थी। सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से हिसुआ बाजार में चल रहे 03 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में सिविल सर्जन ने तीनों अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त किया।
कार्रवाई के बाद हिसुआ बाजार के विभिन्न इलाकों में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउन्ड के संचालकों के बीच छापेमारी की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। कई अल्ट्रसाउंड संचालक अपने-अपने केंद्र को बन्द कर मौके से भाग निकले।
सिविल सर्जन डॉ राम कुमार ने बताया कि हिसुआ बाजार में लगातार अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रसाउंड की शिकायत मिल रही थी। छापेमारी के दौरन अल्ट्रसाउंड सेंटर पर कई तरह के अनियमितता पाई गई। इस दौरान हिसुआ बाजार में निदान अल्ट्रासाउंड, राधा अल्ट्रासाउंड एवं हिसुआ अल्ट्रासाउंड में छापेमारी कर तीन अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर थाने लाया गया और सभी के खिलाफ जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपा जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में लिंगानुपात में सुधार लाने और लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के लिए छापेमारी के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। कई जगह पर जांच के क्रम में पाया गया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन नियम के अनुकूल नहीं हो रहा है। ऐसे में उन सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर को चिन्हित कर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है।
जांच के पांच माह बाद रद्द हुई अनुज्ञप्ति, मामला राशन में करप्शन का
नवादा : जिले में राशन में करप्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने स्तर से अधिकारी भी राशन में करप्शन को बढ़ावा देने में लगे हैं। जब आरटीआई दाखिल होता है तब कार्रवाई के साथ सूचना उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार का मामला नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पेश पंचायत का बताया गया है।
बताया जाता है कि पेश पंचायत की लाभुकों की शिकायत पर पीडीएस बिक्रेता सत्येन्द्र चौधरी की दुकान की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया था। जिला स्तरीय जांच दल ने 5 अप्रैल 23 को किये गये जांच में पाश मशीन व भंडार पंजी की जांच के बाद 355 क्विंटल चावल व 165.5 क्विंटल गेहूं कुल 520.5 क्विंटल खाद्यान्न कम पाया गया था। जांच प्रतिवेदन समाहर्ता को भेजी गयी थी।
मामले को दबाने का भरपूर हुआ प्रयास
उक्त मामले को दबाने का अधिकारियों ने अपने स्तर से भरपूर प्रयास किया। जाहिर है जमकर लाभ – शुभ का खेल हुआ।
आरटीआई हुआ दाखिल
उक्त मामले में जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने आरटीआई दाखिल किया। आरटीआई दाखिल होते ही प्रशासन हरकत में आया और पांच माह बाद अनुज्ञप्ति संख्या 32/07 रद्द कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आदेश निर्गत किया है। सूचना आरटीआई कार्यकर्ता को उपलब्ध करायी गयी है। ऐसे में अनुज्ञप्ति रद्द होने के साथ ही प्राथमिकी की तलवार बिक्रेता पर लटकने लगी है। बता दें जिले में राशन में करप्शन चरम पर है।
युवक को मारी गोली, प्रभारी डीएसपी ने मौके पर अपराधी को दो हथियार के साथ किया गिरफ्तार
नवादा : जिले में बेखौफ अपराधी ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के पास का है। मृतक की पहचान नालंदा जिला के हरिवंश बिहार के रहने वाले अयोध्या प्रसाद सिंह का पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में किया गया है। मामले में नालंदा जिला के भोला बीगहा के रहने वाले राजीव कुमार उर्फ विकास कुमार की गिरफ्तारी की गई है। राजीव कुमार के पास से दो हथियार बरामद किया गया है।
पुलिस को आशंका है कि राजीव बाइक के पीछे बैठा था और इस दौरान हथियार हाथ में निकला था और अचानक फायरिंग हो गयी होगी जिससे ऋषभ की मौत हुई है।
मृतक के पिता अयोध्या सिंह ने बताया कि मेरा बेटा प्रतिदिन शाम में निकलता था, हम लोगों को कुछ पता नहीं चला। पुलिस के द्वारा जानकारी मिली तो मालूम चला बेटा की मौत हो गई है। अब राजीव के साथ हथियार लेकर क्यों आ रहा था इसके बारे में कुछ पता नहीं है। बेखौफ अपराधी के द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
रात में ही प्रभारी डीएसपी अनिकेत अमर को बड़ी कामयाबी मिली । उन्होंने राजीव को पकड़ा और फिर जब राजीव को पकड़ा तो राजीव के पास से हथियार बरामद किया गया। अगर प्रभारी डीएसपी के द्वारा ऑन स्पॉट राजीव की तलाशी नहीं ली जाती तो मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को काफी समय लग सकता था।
एसएफसी से घटिया खाद्यान्न आपूर्ति से भड़के पीडीएस बिक्रेता, जमकर काटा बबाल
नवादा : राशन में करप्शन मामले को लेकर नवादा राजद विधायक विभा देवी का लगातार प्रतिरोध के बावजूद जिले में जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था सुधर नहीं रही है । बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा के गोदाम में डीलरों ने जमकर बबाल काटा और घटिया चावल आपूर्ति का आरोप लगाते हुए चावल उठाने से इंकार कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए दर्जनों डीलरों ने बताया कि हमलोगों को जबरदस्ती घटिया किस्म का चावल वितरण के लिए भेज दिया जाता है जिसे उपभोक्ता न केवल लेने से इंकार करते हैं बल्कि रोज गाली गलौज सुनना पड़ता है।
इस लॉट में भेजे जाने वाले चावल का नमूना दिखाते हुए आरोप लगाया कि यह चावल जानवरों के खाने लायक भी नहीं है। इसमें खुद्दी 60 से 80 प्रतिशत तक है और कंकड़ भूसा की भरमार है। सभी डीलरों ने एक स्वर में चावल उठाने से इंकार किया और इसकी सूचना वरीय अधिकारियो को देने की बात कही। गोदाम प्रबंधक ने इस संबंध में कोई जानकारी देने से इंकार किया और बताया कि मैं केवल अनाज रिसीव करता हूँ और निर्धारित डीलर के पास भेजता हूँ। चावल या गेहूं की गुणवत्ता की जानकारी हम लोगों को नहीं रहती है। बता दें जिले के उपभोक्ताओं के से भी घटिया अनाज आपूर्ति की सूचना लगातार मिल रही है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, लेबर कार्ड बनाने के बहाने करते थे ठगी
नवादा : साइबर थाना की पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार सभी साइबर ठग फर्जी फिंगर प्रिंट बनाकर फिनो बैंक पेमेंट ऐप से लोगों का पैसा ठगने का काम किया करते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग आंध्र प्रदेश लैंड रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड का इस्तेमाल कर लेबर कार्ड बनाने के बहाने लोगों का फिंगरप्रिंट फर्जी तरीके से बनाते थे और फिनो बैंक ऐप से रूपये की निकासी कर लेते थे।
साइबर थाना की पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 211 फिंगरप्रिंट नमूना,2 लैपटॉप,12 एटीएम कार्ड, 13 मोबाइल, 4 बैंक पासबुक, पिन जेनरेट मशीन, 24 सिमकार्ड और फिनो बैंक ऐप समेत फर्जी फिंगरप्रिंट बनाने में इस्तेमाल विभिन्न आधुनिक सामान को बरामद किया है।
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी नरहट थाना क्षेत्र के राजा बीघा गांव के जनार्दन सिंह के 33 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार,राम विलास सिंह के 32 वर्षीय पुत्र चंदन उर्फ संतोष कुमार,विनोद सिंह के 23 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार और संजय सिंह के 27 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है। फिलहाल गिरफ्तार सभी साइबर ठग से साइबर थाना की पुलिस गहन पूछ ताछ में जुट गई है।
सदर अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड पहरेदारी छोड़ कर रहा ब्लडप्रेशर जांच
नवादा : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सूबे की अस्पतालों की सूरत बदलने में दिन-रात एक कर रहे हैं। लगातार कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर काम में लापरवाह अधिकारियों और कर्मियों की क्लास लगा रहे हैं। ताजा मामला नवादा सदर अस्पताल का है जहां एक वीडियो इन दिनों सूबे के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।
सदर अस्पताल का पहरेदारी छोड़ कर एक सिक्योरिटी गार्ड मरीजों का ब्लडप्रेशर चेक करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नवादा सदर अस्पताल को लेकर उनके दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है? या फिर इस सिक्योरिटी गार्ड के जिम्मे ही सदर अस्पताल का पूरा कामकाज सौंप दिया गया है।
लोक शिकायत के 09 में से तीन मामले निष्पादित
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। द्वितीय अपील के तहत 09 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 03 मामलों का आन स्पाॅट निवारण कर दिया गया।
प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद रामवृक्ष पंडित, ग्राम/पता-ओलीपुर, पोस्ट$थाना-नरहट द्वारा आनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त मामले का निपटारा कर दिया गया। परिवादी पिन्टु कुमार, ग्राम-वलीपुर, पो0-नरहट द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दिनांक 22.07.2023 को आनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया।
जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा जाॅच प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके अनुसार शिकायत का निपटरा कर दिया गया। श्रीमती उषा सिंहा, ग्राम-आकर निकेतन, मो0-नवीन नगर, प्रखंड-नवादा द्वारा द्वितीय सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन का अन्तर राशि का भुगतान नहीं करने के संबंध में दिनांक 15.07.2023 को आनलाईन आवेदन दायर किया गया। प्रश्न गत मामले को निवारण हेतु संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त शिकायत का निपटारा कर दिया गया।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।
विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है।
उप विकास आयुक्त ने किया साइंस पार्क की समीक्षा
नवादा : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने कार्यालय प्रकोष्ठ में स्पाईरेशनल डिस्ट्रिक्ट के अन्तर्गत कृत कार्याें के संबंध में प्रगति की समीक्षा किया। जिला के चयनित विद्यालयों में साईंस पार्क निर्माण के लिए जिला योजना पदाधिकारी को शीघ्र निविदा निकालने का निर्देश दिय। जिले में संचालित 14 कस्तूरवा गाॅधी आवासीय विद्यालयों में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा इसके माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 14 उच्च विद्यालयों का चयन करें, जिसमें खेल का मैदान हो, जहां ओपेन जीम का निर्माण किया जायेगा। केन्द्रीय पुस्तकालय को आधुनिक रूप से सुसज्जित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश कार्यपालक अभियंता एलईओ को दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को केन्द्रीय पुस्तकालय के लिए किताबों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन तथा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रबंधक को कहा गया कि चिन्हित योजनाओं के लिए प्राक्कलन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि सदर हाॅस्पीटल में 12 बेड का मेटरनिटी वार्ड निर्माण के लिए जगह चिन्हित करें। बैठक में संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, अनीष भारती जिला योजना पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।