Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

नासा के रोवर पर मधुबनी के छात्र अतुल का नाम हुआ अंकित

मधुबनी : जुलाई 2020 में अमेरिका के फ्लोरिडा से मंगल ग्रह के लिए एक रॉकेट लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए नासा ने सितंबर माह में एक कैंपेन चलाया था जिसे ‘सेंड योर नेम टू मार्स कैंपेन’ चलाया था। इस कैंपेन में पूरे विश्व से लोगों ने आवेदन किया था। इसमें जयनगर शहर के कमला रोड स्थित होली सेन्ट्रल स्कूल में 10वीं के छात्र अतुल कुमार का भी चयन हुआ है।

नासा द्वारा अतुल की तस्वीर के साथ बोर्डिंग पास ई-मेल के द्वारा भेजा गया है। इस ऑनलाइन अभियान में दुनिया से करीब 30 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था। इसमें हजारों लोगों का चयन हुआ। इसमें जयनगर का अतुल कुमार भी शामिल है। अतुल के पिता रमण चौधरी कमला रोड स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में पुजारी हैं। मां रानी देवी शिक्षिका हैं। अतुल सबसे छोटा है। बड़ा भाई और बहन भी पढ़ाई कर रहे हैं।

सुमित राउत