Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

नमामि गंगे के तहत पटना सिटी के कंगन घाट पर किया गया वृक्षारोपण

पटना : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामि गंगा के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा विचार मंच के बैनर तले आज पटना सिटी के कंगन घाट पर शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य एवं गंगा विचार मंच के संयोजक पप्पू वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए पूरे भारत में अभियान चला रखा है। अनेक स्थानों पर गंगा को पूरी तरह स्वच्छ कर दिया गया है। गंगा मां के रूप में भारत वासियों के लिए पूजनीय है । यह मुक्ति का द्वार भी है। गंगा को प्रदूषित होने से हर कीमत पर बचाना है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वर्मा ने बताया कि पूरे पटना जिला में गंगा को स्वच्छ रखने हेतु और लोगों में जागरूकता बनाए रखने हेतु पटना जिला के तमाम घाटों पर नमामि गंगे से जुड़े नौजवानों का एक टीम गठित की जाएगी। इस टीम के माध्यम से गंगा घाटों पर उपस्थित आम लोगों को गंगा को प्रदूषण से रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा।

युवा नेता पप्पू वर्मा ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि गंगा में कोई भी ऐसा वस्तु प्रवाहित ना करें जिसे गंगा प्रदूषित हो यह बड़ा पुण्य का कार्य होगा। इस पुण्य कार्य के लिए पटना सिटी में एक कमेटी गठित की गई है।

पटना सिटी कमेटी का संयोजक हरिओम दिनकर, सहसंयोजक रोशन गुप्ता को बनाया गया है। इसके अलावा सिटी के कंगन घाट का भी कमेटी का गठन किया गया है इस कमेटी में चंदन यादव को संयोजक सहसंयोजक सोनू कुमार को बनाया गया।

इस अवसर पर दीपक गुप्ता, विकी शाह, मनोज कुमार, सनी कुमार, सोनू यादव, प्रेम कुमार, नंदलाल कुमार प्रियेश कुमार, बिट्टू कुमार गुप्ता, सूरज कुमार इत्यादि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने गंगा को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए रखने का संकल्प लिया।