मुंबई-पाटलिपुत्र व समस्तीपुर-दरभंगा रुट के ट्रेनों में बदलाव, इस तरह चलेंगी गाड़ियां

0

हाजीपुर: समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड में बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक एवं रेल पुलों के निकट आ जाने तथा मुंबई में भारी बारिश और इसके फलस्वरूप रेलवे ट्रैक पर जलजमाव के कारण पटना तथा पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचने/खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

इस विषय में गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 6 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार बुधवार को नई दिल्ली से खुल चुकी 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी गयी ।

swatva

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची भी रेलवे ने जारी की है। इसके अनुसार, सोमवार को अमृतसर से खुल चुकी गाड़ी संख्या 04674अमृतसर-जयनगर स्पेशल का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा। गुरुवार को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल जयनगर के बदले समस्तीपुर से खुलेगी। सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुल चुकी गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा। दरभंगा से खुलनेवाली गाड़ी संख्या 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल दरभंगा के बदले समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए खुलेगी।

इसी प्रकार मुंबई में भारी बारिश के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। बुधवार को लोकमान्तिलक टर्मिनल से खुलनेवाली 03202 लोकमान्यतिलक-पटना स्पेशल एवं 02141 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहा। शुक्रवार को पाटलिपुत्र से खुलनेवाली 02142 पाटलिपुत्र-लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here