मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज होगा कोरोना टेस्ट ,राज्य में अबतक मिल चुके हैं 3518 कोरोना मरीज

0
झारखण्ड में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, खुलेंगी दुकानें

रांची : झारखंड में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 3518 हो गई है। वहीं अब तक राज्य में 2224 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

वहीं, मंत्री मिथलेश ठाकुर और विधायक मथुरा प्रसाद महतो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज सीएम हेमंत सोरेन समेत कई अफसरों की कोरोना जांच आज की जाएगी। मालूम हो की सीएम मिथिलेश ठाकुर और मथुरा प्रसाद के संपर्क में आए थे और उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम हो क्वारंटाइन हो गए हैं।

swatva

झारखण्ड में में फिलहाल एक्टिव 1271 एक्टिव केस हैं। रांची में 354 में 177, बोकारो में कोरोना 81 में 37, हजारीबाग में 243 में 183, धनबाद में 273 में 141, गिरिडीह में 113 में 86, सिमडेगा में 364 में 354, कोडरमा में 249 में 162, देवघर में 60 में 43, पलामू में 81 से 69, गढ़वा में 122 में 97, गोड्डा में 20 में 8, जामताड़ा में 29 में 28, दुमका में 17 में 9, पूर्वी सिंहभूम में 646 में 283 लोग ठीक हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here