मुजफ्फरपुर में 21 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है। राजधानी पटना बिहार का पहला जिला है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है।पटना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़तक 1016 हो गई है।इनमें से एक्टिव मरीज की संख्या 563 है। वहीं अबतक 442 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। कोरोना के ताजा मामले सूबे के कई जिलों से सामने आए हैं।अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी।बिहार में अब तक कोरोना से 84 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 10 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर में जिले में कोरोना के इलाज में लगे 21 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी साथ ही एक पत्रकार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।मुजफ्फरपुर में अबतक कुल 420 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 771 नए मामले सामने आए हैं।जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 48 हजार 315 हो गई है। वहीं कोरोना से अबतक 18 हजार 655 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 442 लोगों की मौत हुई है। जबकि अभी तक 3 लाख 94 हजार 227 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।