4 सितंबर : बक्सर की मुख्य खबरें

बक्सर की मुख्य ख़बरें

प्रभु का मना छठीहार, मंदिरों में चलाया गया लंगर

बक्सर : क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। बारह दिनों तक क्षेत्रवासी इसे उत्सव के रूप मे मनाते हैं। भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी तिथी को नारायण बालरूप जन्म लेते है। लोग उनका जन्मोत्सव मनाते हैं। गांव की ग्रामीण महिलाएं गवाही परंपरा के तहत 6 दिनों तक ठाकुरबारी में उपस्थित होकर ढोलक झाल के साथ सोहर गाती है। छट्ठे दिन प्रभु का छठीहार मनाया जाता है। गणना के मुताबिक वो छठीहार शनिवार को बडे ही धूमधाम धाम से मनाया गया ।क्षेत्र के सगराँव ,ईटवा, रौनी एवं कजरियां स्थित सभी ठाकुरबारीयों में आज के दिन महिलाए सुबह से ही मंदिर पहुंच कर भगवान की सेवा मे लग गयी । वैदिक मंत्रोचार के पंडितो द्वरा षोडशोपचार विधान के साथ भगवान की पुजा अर्चना की गई। शाही स्नान कराया गया।गांव की महिलाए मंगल गीत,भजन कीर्तन व सोहर गाती रही । जगत कल्याण की कामना के साथ इन मंदिरो में पुजा उपरांत हवन-हुमाद आदि किया गया । वही इन सभी ठाकुरबारी में ब्रह्ममण भोज भी किया गया। साथ में कई जगह लंगर भी चलाए गए।

मुख्यमंत्री को जाति की चिंता है बिहार की नहीं : चिराग

swatva

आठ पन्नों में भरा जाएगा नामांकन पत्र, जमा होगा दो सेट

राजपुर (बक्सर) प्रतिनिधि की रिपोर्ट

इटाढ़ी में फाइलेरिया निवारण हेतू दिया गया प्रशिक्षण

बक्सर : इटाढ़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एमडीए यानि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की सफलता को लेकर टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम बाबू रजक ने की। बैठक में फाइलेरिया रोग के लक्षण, जांच सहित एमडीए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि एमडीए कार्यक्रम साल में केवल एक बार चलाया जाता है। जो इस बार 20 सितम्बर से प्रारंभ किया जा रहा है। फाइलेरिया जिसे आम भाषा मे हाथी पांव भी कहा जाता है। अभियान के तहत आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से घर घर जाकर दवा का वितरण किया जाता है। प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों ने बताया कि जैसा कि इस कार्यक्रम का नाम ही है सर्वजन दवा सेवन, सबको इस दवा का सेवन करना चाहिए। यदि दवा लेने के बाद कोई हल्का शिकायत होती है तो इसके लिए पीएचसी पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। जो तत्काल आपके घर पहुचकर शिकायत को दूर करेगी। साथ ही अपील की गई कि सभी दवाइयां समय से लें। बैठक में शामिल सभी कर्मियों को अभिषेक कुमार, जफर आलम, सत्येंद्र, राघवेंद्र सिंह ने कर्मियों को मोटिवेट किया।

इटाढ़ी में पुरुष के बराबर पहुंची महिला मतदाता

बक्सर : इटाढ़ी प्रखण्ड के कुल 15 पंचायतें हैं। सभी पंचायतों को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 120848 है। जिसमें जहाँ पुरुष मतदाताओं की संख्या 63276 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 56972 है। यानी आधी आबादी कहि जाने वाली महिला मतदाता भी पुरुषों के लगभग बराबरी करती दिख रही है। वहीं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिला प्रतिनिधियों की बात करें तो 15 पंचायत वाले प्रखण्ड में 7 महिला मुखिया हैं। जो बिझौरा, इटाढ़ी, हरपुर जयपुर, हरपुर जलवासी, बसाव कला, बड़का गांव, व बसुधर पंचायत की मुखिया हैं। वहीं जिला परिषद की दोनो ही सीटों पर महिला जिला पार्षदों का ही कब्जा है। पर इतना होने के बाद भी महिला प्रतिनिधियों का ज्यादातर कार्य पति परमेश्वर ही बतौर प्रतिनिधि करते देखे जाते हैं।

वारंटी को भेजा गया जेल

बक्सर : पुलिस कप्तान निरज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात फरारियों व वारंटियों के विरुद्ध एस ड्राइव चलाया गया। जिसके तहत चिलहर गांव में छापेमारी कर वारंटी जयराम राम को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को शनिवार को जेल भेजा गया।

इटाढ़ी (बक्सर )से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here