Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल

पटना : राजधानी पटना में गुरुवार को सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। यहां अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच घंटों झड़प हुई इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी चटकाई।

दरअसल, मामला STET 2019 के सर्टिफिकेट से जुड़ा हुआ है। बिहार में सातवें फेज के तहत शिक्षकों की बहाली होने वाली है। जिसमें एसटीईटी अभ्यर्थी शामिल होंगे, ऐसे में बहाली से पहले बिहार बोर्ड ने जो सर्टिफिकेट जारी किया है, उसमें नॉट इन मेरिट अंकित है।

वहीं, सर्टिफिकेट में नॉट इन मैरिट देखते ही अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और सभी सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और अभ्यर्थी और पुलिस बल के बीच थोड़ी नोकझोंक हुई और मौके पर पहले पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने, बुझाने का काम किया मगर जब अभ्यर्थी नहीं मानें तो लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं।

इधर, अभ्यर्थियों की मांग है किनॉट इन मैरिट का काॅलम सर्टिफिकेट से हटाया जाएं। मालूम हो कि बिहार में एसटीईटी के नतीजों के आने के बाद से ही विवाद जारी है। अभ्यर्थी लगातार अलग-अलग मसलों पर रिजल्ट में सुधार की मांग कर रहे हैं साथ ही सरकारी तंत्र पर धांधली का आरोप भी लगा रहे हैं।