Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva देश-विदेश बक्सर बिहार अपडेट

बक्सर में वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर का कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग

-बक्सर के मानिकपुर हाई स्कूल मैदान में उतरे जवान,सभी सुरक्षित 

बक्सर : भारतीय वायू सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर तकनीकि खराबी के कारण जिले के मानिकपुर गांव में उतरा गया है। यह इलाका धनसोई थाना के अंतर्गत आता है। पूछने पर इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान नीरज सिंह ने बताया हमें सुरक्षा कारणों से सूचना दी गई है। जिसका इंतजाम किया जा रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार डबल पंखे वाले हेलीकॉप्टर शाम पांच बजे के आस-पास यह मानिकपुर हाई स्कूल के मैदान में सुरक्षित उतरा लिया गया । मौके पर चारो तरफ से घेराबंदी कर दी गई है।

बीस लोगों की टीम है सवार, तकनीकि टीम हुई मौके के लिए रवाना

बक्सर के मानिकपुर हाई स्कूल में उतरा सेना का हेलिकाप्टर चिनूक एक खास तरह का हेलीकॉप्टर है। इसमें एयर फोर्स के बीस जवान सवार थे। इसने बुधवार को प्रयागराज से पटना के बिहटा एयर बेस के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, पायलट ने कुछ तकनीकि खराबी महसूस की तो मानिकपुर के हाई स्कूल मैदान में इसकी आपात लैंडिंग कराई। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया मौके पर राजपुर और धनसोई की पुलिस टीम पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया बिहटा से तकनीकि टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट को सुन कर लोग बाहर निकले तो देखा एक बड़ा हेलीकॉप्टर ह हाई स्कूल के मैदान में उतर रहा है।ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर कौतुहल वस इसे देखने के लिए जमा है। खबर जंगल की आग की तरह फैल गई वही सूचना पाकर आसपास के गांव के भी लोग उसे देखने के लिए पहुंच गए।

हाल ही में हुई है चिनूक की खरीद

सेना के इस्तेमाल के 2015 में भारत सरकार ने 15 चिनूक हेलीकॉप्टर की खरीद की थी। यह बोइंग कंपनी द्वारा तैयार विशेष विमान है। जिसका सेना मल्टीपर्पस इस्तेमाल करती है। जवानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने, आवश्यक आयुद्ध सामग्री, इंधन आदि के लिए विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।