आशुतोष से “संतोष” करेंगे कुशवाहा

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में अलगाव और मिलन का दौर जारी है।बिहार की राजनीतिक गलियों में हर रोज कोई न पार्टी अपने पुराने गठबंधन से नाता तोड़ नए दल में या अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इस बीच अब बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भूमिहार नेता आशुतोष कुमार अब उपेंद्र कुशवाहा के करीब आ गए है।

मालूम हो कि कुशवाहा ने कुछ दिन पहले महागठबंधन छोड़कर बीएसपी के साथ नया गठबंधन बनाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत आगे बढ़ सकती है। मालूम हो कि आशुतोष की पार्टी को हाल ही में चुनाव आयोग ने मान्यता दी है। इनकी पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा बल्ला चुनाव चिन्ह दिया गया है।

swatva

जानकारी हो कि आशुतोष बिहार में भूमिहार ब्राहमण एकता मंच नाम की संस्था चला रहे थे लेकिन पिछले साल नवंबर में गांधी मैदान में आयोजित एक रैली में उन्होंने कहा था कि में राजनीति में आने के लिए तैयार हूं। जिसके बाद वह उम्मीदवारों को लेकर भी सक्रिय हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here