कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जल सरंक्षण परियोजना की शुरुआत की
पटना : पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जलसरंक्षण परियोजना की शुरुआत आज मंगलवार को बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के विभिन्न जिलों के कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं किसानों को संबोधित किया और इस योजना से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए ।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के आम चुनाव के समय पानी की समस्या को देखते हुए देशवासियों से जलशक्ति मंत्रालय बनाने का वादा किया था।उन्होंने कहा था कि जलशक्ति मंत्रालय देशभर में पानी की समस्या को दूर करने का काम करेगी। जलसरंक्षण अभियान की शुरुआत करने के बाद मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत होने के बाद बिहार में काफी हद तक पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी ।