पटना : राजधानी पटना के कोतवाली थाने में इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर की पुलिस हिरासत में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के बाद भी समय पर उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया गया जिससे थाने में ही उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि सोमवार को पटना जंक्शन के निकट से कोतवाली पुलिस ने सेल्स मैनेजर अमरनाथ को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि अमरनाथ शराब के नशे में थे, इसलिए उन्हें पकड़ा गया। दूसरी तरफ परिजनों ने बताया कि थाना लाए जाने के बाद से अमरनाथ की तबीयत बिगड़ने लगी। लेकिन कोतवाली पुलिस उनकी छटपटाहट को नौटंकी करार देती रही। काफी देर बाद जब रात में पुलिस उन्हें पीएमसीएच ले गई तब डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सारे मामले की जांच की मांग की है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity