छपरा : मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने किसानों की समस्या को लेकर नगर पालिका चौक पर एकदिवसीय धरना दिया तथा किसानों की परेशानियों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, गंडक विभाग, कृषि विभाग की उदासीनता के कारण जिले के किसानों को हो रही परेशानियों की चर्चा करते हुए करीब दो दर्जन मांगें रखी। इसमें कहा गया कि बड़हरा प्रखंड के बबुआ पंचायत में राजा गांव के नहर पर पुल का निर्माण कराया जाए। जिले के सभी नहरों में आउटलेट की व्यवस्था करायी जाए तथा खराब पड़े आउटलेट को किया जाए। खराब पड़े स्लीप गेट का निर्माण कराया जाए। जल संसाधन एवं लघु संसाधन विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में बंद पड़े नलकूपों को अविलंब चालू कराया जाए। नहरों में पानी होने से संबंधित गलत रिपोर्ट देने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सारण जिले के सभी किसानों का कृषिऋण माफ किया जाए। कृषिऋण वसूली पर अविलंब रोक लगाई जाए। किसानों को अविलंब डीजल अनुदान उपलब्ध कराया जाए। डीजल पर सब्सिडी 75 फीसदी किया जाए। इस अवसर पर राजद के जिला अध्यक्ष तथा पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर सिंह पप्पू, मिथिलेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity