Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Swatva Trending देश-विदेश बिहारी समाज विचार

केंद्र ने बांधे मुख्यमंत्रियों के हाथ, जनता को दी बड़ी राहत

न्यू दिल्ली : सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों में और अधिक ढील देते हुए अनलॉक 4 की घोषणा कर दी है। 1 सितंबर से लागू होने जा रहे अनलॉक 4 में खेल, मनोरंजन, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम की इजाजत दे दी गई है तो मेट्रो भी दौड़ने लगेगी।

मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खुल सकेंगी। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल 30 सितंबर 2020 तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान, ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई होगी।

इसके साथ ही 21 सितंबर से सोशल एकेडमिक, खेल, इंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन की इजाजत होगी।100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

लॉकडाउन को लेकर अब राज्य सरकार खुद से निर्णय नहीं ले सकती है केंद्र सरकार ने कहा कि राज्य सरकार के पास सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगाने की छूट है इसके अलावा राज्य सरकार प्रदेश में कहीं भी लॉकडाउन लगाती है तो उसे केंद्र सरकार से इजाजत लेनी होगी।