जेएनवीएस दरियापुर में लगाया गया स्काउट कैंप

0

छपरा : सारण जिला के दरियापुर प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में स्काउट एंड गाइड के द्वितीय व तृतीय सोपान के कैंप का आज शुभारंभ किया गया। विद्यालय के उप प्राचार्य जनार्दन सिंह ने झंडा तोलन कर शिविर का उद्घाटन किया। कैंप में बच्चों को स्काउट गाइडिंग, प्रारंभिक चिकित्सा, आग बुझाना, अनुमान लगाना, कैंप की जानकारी, भोजन बनाना, स्वास्थ्य के सामान्य नियम आदि की ट्रेनिंग दी गई। बताते चलें कि कैंप में 120 स्काउट और 88 गाइड भाग ले रहे हैं। इस मौके पर शिविर प्रधान आलोक रंजन, जिला संगठन आयुक्त मंजू वर्मा, सारण स्काउट शिक्षक अंबुज कुमार झा, स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह, स्काउट शिक्षक जयप्रकाश सिंह, गाइड कैप्टन कुमारी पिंकी, प्रीति कुमारी, सीमा कुमारी आदि ने कैंप में बढ़—चढ़कर भाग लिया। स्काउट शिक्षक उदय शंकर शर्मा, शारीरिक शिक्षक राजबली चौधरी, अनिता कुमारी, मनोज कुमार, गाइड कैप्टन माधुरी गुप्ता आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here