Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva झारखण्ड राजपाट

झारखंड राज्यसभा चुनाव का आया परिणाम भाजपा और जेएमएम को मिली एक एक सीट

झारखंड : राज्यसभा चुनाव में 8 राज्यों में 19 सीटों के लिए हुई वोटिंग में 14 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। जिनमें से एमपी, मिजोरम और झारखंड से नतीजे सामने आ गये हैं।शुक्रवार को एमपी की 3, गुजरात की 4, राजस्थान की 3, आंध्र प्रदेश की 4, झारखंड की 2 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके अलावा पूर्वोत्तर के मणिपुर, मेघालय और मिजोरम की एक-एक राज्यसभा सीटों पर वोटिंग हुई है।

वहीं झारखंड में दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनावों के परिणाम सामने आए है। इस राज्य में जेएमएम और बीजेपी को आसानी से एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है। यहां जेएमएम उम्मीदवार सीबू सोरेन के पक्ष में 30 वोट पड़े जबकि बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश को 31 वोट मिले। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 18 वोटों के साथ हार झेलनी पड़ी।

झारखंड विधान सभा मे शुक्रवार को राज्य सभा के 2 सीटों पर हुए मतदान में चुनाव से पूर्व भाजपा के सभी विधायक एक साथ दो बस से सरल बिरला स्कूल से सीधे विधान सभा पहुंचे।