जदयू का सवाल – कहां गायब हो गए खुद को किसान नेता बताने वाले तेजस्वी
पटना : बिहार में नई सरकार कि गठन होने के बाद भी राजनीतिक गलियों में एक दुसरे पर हमला बोलने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में किसान आंदोलन को राजनीतिक रंग देने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने हमला बोला है।
जदयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए बोला कि खुद को किसान का नेता बताने वाले तेजस्वी यादव 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करने वाले राजद के नेता क्यों नहीं दिखे। इसके साथ ही जदयू के नेता नीरज कुमार ने लालू यादव को पत्र लिख कर तेजस्वी यादव के बारे में पूछा है कि बताएं वो कहां हैं।
उन्होंने लालू यादव को लिखे पत्र में लिखा है कि होटवार इंजन से संचालित राष्ट्रीय जनता दल और उनके सुप्रीमो लालू प्रसाद जी से आग्रह है कि वो बताएं तेजस्वी यादव कहां हैं। चुकीं आपके परिवारिक पार्टी में तेजस्वी फोबिया से ग्रसित है, इसलिए स्पष्ट करिए कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास 5 दिसंबर को आपके चार्जशीटेड पुत्र के द्वारा जो लिखित में संकल्प लिया गया था, वह 8 दिसंबर को फिर से बंदी में रहेंगे। वो कहां हैं? कहां लापता है? कहां विलुप्त हैं? यह स्पष्ट करिए?
तेजस्वी यादव राजनीतिक आपदा
नीरज कुमार ने लालू यादव से पूछा है कि क्या तेजस्वी यादव राजनीतिक आपदा हैं जो बाढ़ हो, करोना हो, जलजमाव हो, उस समय विलुप्त पाए जाते हैं।
उन्होंने लालू यादव पर सवाल करते हुए कहा कि स्वाभाविक रूप से क्या बिहार की जनता की माथे पर आपने चार्जशीटेड व्यक्ति को थोप दिया है विपक्ष के नेता के रूप में, इसलिए स्पष्ट करिए कि वह कहां जाते हैं? वह कहां हैं? आप परिवार के सदस्य हैं, मुखिया हैं, आपको तो जरूर मालूम होगा, इसलिए बिहार की जनता की अपेक्षा के अनुरूप जल्द से जल्द पूरा ब्यौरा पेश करिए।