Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आदमखोर पार्टी भाजपा के सामने जदयू ने घुटने टेके

पटना : अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। जदयू विधायक के भाजपा में शामिल होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। जहां एक और भाजपा जदयू द्वारा इसे कोई बड़ा मसला ना बताकर इस बात पर पानी डाला जा रहा है तो वहीं विपक्ष द्वारा इसे बड़ा मसला बताकर जदयू की दुखी नस को दबाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र का जदयू पर जमकर हमला बोला है।

प्रेमचंद मिश्र ने कहा है कि भाजपा के आगे जदयू ने घुटने टेके दिए है। उन्होनें कहा कि भाजपा आदमखोर पार्टी है और इस बार बिहार में एनडीए सरकार अत्यधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है।

वहीं उनके इस बयान का साथ देते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू को भाजपा ने धोखा दिया है। उन्होनें कहा कि भाजपा कि हरकतों से जदयू आहत है लेकिन वह बीजेपी के सामने आंख नहीं उठा सकती है। उन्होनें भी कांग्रेस नेता के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी- जदयू की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है।

विपक्ष ख्याली पुलाव ना पकाए

वहीं इस मसले पर भाजपा के प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने मोर्चा संभालते हुए राजद और कांग्रेस जवाब देते हुए कहा है कि बिहार में जदयू- बीजेपी का गठजोड़ अटूट है,विपक्ष ख्याली पुलाव ना पकाए। अरुणाचल प्रकरण का गठबंधन पर कोई असर नहीं है। बिहार का विकास ही एनडीए की प्राथमिकता है।

वहीं जदयू के तरफ से मोर्चा संभालते हुए जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार ने कहा कि अरुणाचल में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था फिर भी इससे भाजपा – जदयू गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। भाजपा – जदयू का संबंध अटूट है।
विपक्ष दिन में ही सपना देख रहा है।