पटना : आयकर विभाग की करीब चार से ज्यादा टीमों ने टैक्स चोरी के मामले में आज बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ और राजधानी पटना स्थित निर्माण कंपनी साकार ग्रुप के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। आयकर एजेंसी के अफसर अभी भी जांच कर रहे हैं और छापेमारी चल रही है। साकार ग्रुप का मालिक राजद कोटे के मंत्री समीर महासेठ का करीबी रिश्तेदार है। साकार ग्रुप एक निर्माण कंपनी है जिसका एमडी सुदीप कुमार मंत्री महासेठ का रिश्तेदार बताया जाता है। इस कंपनी पर टैक्स चोरी और अन्य वित्तिय अनियमितता का आरोप है।
बताया जाता है कि वित्तीय अनियमितता और निर्माण कंपनी से जुड़े कुछ मामलों में मंत्री का कनेक्शन भी आयकर विभाग को मिला है जिसके चलते मंत्री जी भी रडार पर आ गए। समीर महासेठ पटना में व्यवसाय करते हैं तथा वैश्य समाज से आने वाले समीर की पहचान व्यवसायी के रूप में भी है। 2020 के विधानसभा चुनाव में समीर कुमार महासेठ ने राजद प्रत्याशी के रुप में लगातार दूसरी बार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी जीत दर्ज की थी। महागठबंध सरकार में फिलहाल समीर महासेठ उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे हैं।