इस कारण से 19 जुलाई तक RMRI में नहीं होगी कोरोना सैम्पल की जांच
पटना : बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी पटना में गुरुवार को 650 कोरोना संक्रमित मिले। बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक 24 घंटे 419 और गुरुवार शाम से रात तक की रिपोर्ट में 231 मरीज मिले। इस तरह कुल 36 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 650 हो गई। करीब ढा़ई हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट में इतने मरीज मिले हैं।अभी आज यानि की शुक्रवार का रिपोर्ट आना बाकी ही है। इस बीच पटना के RMRI के एक साइंटिस्ट समेत 8 टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से वहां कोरोना जांच रोक दी गई है।
RMRI के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि एक वैज्ञानिक समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इस कारण से गुरुवार की रात से सैंपल की जांच रोक दी गई है और 19 जुलाई तक यहां जांच नहीं की जाएगी। मालूम हो की यहां एक दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच की जाती थी, पर गुरुवार की रात से बंद होने के कराण जांच रोक दी गई है। वहीं RMRI में 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है।
वही कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद RMRI को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके बाद 19 जुलाई से एक बार फिर से जांच शुरू हो जाएगी। वहीं निदेशक ने बताया कि एक वैज्ञानिक समेत दो शिफ्ट में काम करने वाले चार-चार टेक्नीशियन के संक्रमित हो जाने के कारण लैब बन्द करने का निर्णय लिया गया है। वहां जितने भी सैंपल थे सबकी जांच कर ली गयी है। हालांकि RMRI में सैंपल जांच बंद होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की उलझनें और बढ़ गई है।