लड़ना है पंचायत चुनाव तो लगाना होगा कोरोना का टीका

0

पटना : बिहार में आगामी कुछ महीनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार ने इसे सुनिश्चित कराने का आग्रह राज्य निर्वाचन आयोग से किया है।

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया गया है कि कोरोना टीका लगावाने वाले को ही चुनाव लड़ने की इजाजत दें। इस संबंध में आयोग आदेश जारी करे।

swatva

सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं वो जल्द से जल्द टीका लें। साथ ही वे अपने परिवार के सदस्यों को भी टीका अवश्य लगवाएं। इससे राज्य में कोरोना का टीका लगाने को लेकर एक अच्छा संदेश भी जाएगा। लोग इसके प्रति जागरूक भी होंगे।’

गौरतलब है कि बिहार में ढाई लाख से अधिक पदों के लिए पंचायत चुनाव कराए जाते हैं। इनमें सबसे अधिक वार्ड सदस्य और पंच के पद होते हैं। इनमें 8,386 मुखिया और इतने ही पद सरपंच के होते हैं। पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 11,491 होती है। इस तरह लाखों की संख्या में लोग पंचायत का चुनाव लड़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here