Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva झारखण्ड देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

इधर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा कोरोना, उधर लालू की भी होगी जांच

पटना: कोरोनावायरस का कहर बढ़ते-बढ़ते अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है। विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ‘माननीयों’ के कोरोना की जद में आने का संकट गहराया गया। एहतियातन तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

लेकिन, इस बीच मंगलवार को खबर आई कि कोरोना ने मुख्यमंत्री आवास में भी अपना असर दिखाने लगा है। प्राप्त हुई सूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग में मुख्यमंत्री के एक संबंधी को कोरोना संक्रमण हुआ है। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता मुख्यमंत्री की भतीजी है, जो मुख्यमंत्री आवास में ही रहती है।

उधर, रांची से प्राप्त खबर के अनुसार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की कोविड जांच के लिए उनका सैंपल लिया जाना है। न्यायालय के संरक्षण में मेडिकल टीम लालू का सैंपल लेने पहुंची।
जारी…