Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

08 जून : अरवल की मुख्य खबरें

विशेष समकालीन अभियान में सोलह लोगों को किया गया गिरफ्तार

अरवल – जिले की पुलिस पिछले चौबीस घंटे में वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सोलह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अन्य सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष चयनित किये गाँव में जाकर अपेमारी अभियान चलाकर तेरह वारंटियों, अनु० जाति जनजाति में दो एवं एक शराब पीने में कुल सोलह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बताया गया कि अरवल थाना क्षेत्र से दस करपी थाना क्षेत्र से दो मेहन्दिया थाना क्षेत्र से दो किंजर थाना क्षेत्र से दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

संपर्क से समर्थन अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं से कराया गया अवगत

अरवल – संपर्क से समर्थन अभियान के तहत आज अरवल जिलांतर्गत शहर तेलपा मंडल के बेलखारा ग्राम में बूथ संख्या 224 पर भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा व शहर तेलपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन सहाय के पुत्र पूर्व में जिला परिषद के प्रत्याशी रहे अजीत कुमार कुशवाहा से मुलाकात कर उन्हें केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और उनका समर्थन प्राप्त किया। केन्द्र द्वारा जारी एक मो नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल कराकर उनका समर्थन प्राप्त किया गया।

इस अभियान के तहत वैसे लोगों से मुलाकात की योजना है जो दूसरे दल के भी हों किन्तु मोदी सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्य उन्हें काफी पसंद है। साथ साथ इस अभियान में बिहार सरकार के भ्रष्टाचार का किस्सा भी लोगों को सुनाया जा रहा है। इस अभियान में उन सभी महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात कर पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के पास रखा जा रहा है और साथ साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि उनके सुझावों को सरकार तक पहुंचाने का काम हो।

भाजपा नेता पीयूष शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत हम सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को आम जनों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा किये गये कार्य कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति,तीन तलाक़ का फैसला,कोविड महामारी के समय किये गये राहत कार्य, देश में एक वर्ष के अंदर स्वनिर्मित वैक्सीन से पूरे देश के नागरिक को किये गये वैक्सीनेशन टीकाकरण का कार्य,राम मंदिर निर्माण,काशी , सोमनाथ, उज्जैन में कारीडोर का निर्माण, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण कार्य,बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अस्सी करोड़ देशवासियों के लिए मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने की योजना,हर घर नल योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य की काफी सराहना मिल रही है।

निश्चित रूप से इन सभी कल्याणकारी व देश हीत की योजनाएं 24 में फिर से नरेन्द्र मोदी को देश के सेवक के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान करेगी और देश के सभी नागरिक अपने मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनकर एक विकसित राष्ट्र के निमार्ण में सहभागिता बनेंगे। इस अवसर पर शहर तेलपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गुड्डू कुमार , रौशन कुमार, दीपक भगत , सचिन वर्मा उपस्थित रहे।

सहायक तकनीकी प्रबंधक पद के लिए किया जा रहा काउंसलिंग

अरवल – कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा अरवल द्वारा सहायक तकनिकी प्रबंधक के पद पर चयन हेतु संयुक्त कृषि भवन, अरवल के सभाकक्ष में काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमे सहायक तनकीकी प्रबंधक के सात रिक्त पदों के विरुद्ध बत्तीस अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हेतु बुलाया गया है। सहायक तकनीकी प्रबंधक के पद पर चयन हेतु आठ जुन एवं नव जून को काउंसिलिंग की तिथि राज्य स्तर से निर्धारित की गई है।

स्वच्छ एवं पारदर्शी काउंसिलिंग सम्पन्न कराने हेतु तीन सदस्यीय तीन टीम गठित किया गया है। काउंसिलिंग के दौरान राजीव कुमार रजक, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अमित कुमार, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, मनिष कुमार, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, विजय कुमार द्विवेदी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी अनुदानित दर पर बीज

अरवल – किसानों को विभिन्न प्रकार के खरीफ बीज अनुदानित दर पर कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक निर्धारित की गई है जिले में मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम से दो दो किसानों का चयन कर 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रति किसानों को 6 किलो धान का बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

वर्तमान वर्ष में 262 किसानों के बीच 39 -72 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध कराया जाएगा वही 10 वर्ष से अधिक अवधि के प्रभेद धान का बीज का वितरण पांच एकड़ भूमि के लिए पंद्रह रुपये प्रति किलो पचास प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा वर्तमान वर्ष में 205 क्विंटल धान का प्रमाणित बीज अरवल जिले के किसानों के बीच वितरण किया जाएगा दस वर्ष से अधिक अवधि के प्रभेद धान बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम पंद्रह रुपया किलो के हिसाब से पांच एकड़ के लिए बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

इस योजना के तहत वर्तमान वर्ष में 296 क्विंटल धान जिले के किसानों के बीच वितरण किया जाएगा। किसानों के बीच मडुआ का बीज अनुदानित दर पर अधिकतम दो किलोग्राम 47. 50 पैसे पर उपलब्ध कराया जाएगा वर्तमान वर्ष में एक क्विंटल मडुआ का प्रमाणित भी जिले के किसानों के बीच वितरण किया जाएगा। प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत अनुदान पर नए पर भेद के बीजों को क्षेत्र विस्तार हेतु किसानों के खेत पर विभिन्न फसलों का प्रत्यक्ष लगाया जाता है।

इसमें प्रत्येक और किसानों को उपादान करें राशि छत्तीस डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है वर्तमान वर्ष में 59 एकड़ में फसल प्रत्यक्षण जीरो टिलेज के माध्यम से लगाया जाएगा। दस वर्ष से अधिक अवधि के धान का बीज पचास प्रतिशत अनुदान पर पंद्रह रुपये किलो के हिसाब से पांच एकड़ के लिए बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत वर्तमान वर्ष में उनतीस क्विंटल धान का बीज वितरण किया जाएगा उक्त बातों की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार द्विवेदी ने प्रेस बयान जारी कर बताई है।

सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ियों को जीप कार्यालय में किया गया सम्मानित

अरवल : भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सेस्टोबॉल खिलाड़ी सिल्वर मेडल विजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा लक्ष्मी प्रिया और शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार को जिला परिषद कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी सुधीर शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर खिलाड़ियों को मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि अरवल जैसे छोटे से जिले से निकलकर लक्ष्मी प्रिया और अविनाश कुमार पूरे विश्व में भारत के नाम के साथ साथ जिले का नाम रोशन करने का काम किया है जिसके कारण जिले वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जिले की बेटे और बेटियां ओलंपिक तक का सफर तय करें जिले वासी इसकी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इन खिलाड़ियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के सामने बहुत ही कम होगा इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्य शाह साद ऋषि कला के अलावे अन्य सदस्य मौजूद थे।

लोकसभा मिशन के तहत बूथ स्तर तक सक्रिय कार्यकर्ता की होगी तैनाती – जदयू

अरवल – जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मगध पर भारी विद्यानंद विकल कुर्था विधानसभा प्रभारी अरुण राय शामिल हुए सभी आगंतुक प्रतिनिधियों को जिला अध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जदयू कार्यालय प्रभारी के लिए ब्रिज भूषण कुशवाहा को एवं शारदानंद सिंह को अरवल विधानसभा का प्रभारी बनाया गया। जबकि राज नारायण चौधरी को कुर्था विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है साथ ही प्रखंड प्रभारियों का भी मनोनय किया गया जिसमें रामेश्वर कुशवाहा को अरवल प्रखंड प्रभारी चांदमल लिखो कलेर प्रखंड प्रभारी टूटू शर्मा को करपी प्रखंड प्रभारी गणेश चंद्रवंशी को वंशी प्रखंड प्रभारी एवं डॉक्टर विद्यानंद कुशवाहा को कुर्था प्रखंड प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

पार्टी प्रवक्ता गुड्डू पटेल एवं मीडिया सेल के लिए सुजीत कुशवाहा को भार सौंपा गया है। सभी प्रखंडों में प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक की तिथि भी निर्धारित की गई इसके तहत कलर में 18 जून कॉपी में 20 जून बंसी एवं कुर्था में 19 जून को प्रखंड कार्यकारिणी ही बैठक जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी की देखरेख में किया जाएगा वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की सरकार बड़का झूठा पार्टी है संविधान विरोधी भाजपा सरकार संविधान की मर्यादा को तार-तार कर रही है।

भाजपा के द्वारा अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है इतिहास को बदलने का काम किया जा रहा है धर्म के नाम पर राजनीति किया जा रहा है। ऐसे में भाजपा देश के लिए खतरा बन गया है नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सभी लोगों का विश्वास कायम है बिहार के 40 से 40 सीटों पर महागठबंधन की विजय होगी बैठक में सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल थे।

नगर परिषद के जलजमाव वाले वार्डो का किया गया निरीक्षण

अरवल – नगर परिषद क्षेत्र के जलजमाव वाले विभिन्न वार्डों में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान स्थानीय लोगों से भौतिकी स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान आने वाले बरसात के पूर्व नालो की साफ-सफाई के साथ-साथ जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए विशेष तौर पर चिंतन किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी ने बताया कि नगर परिषद का दायित्व है की नगर वासियों को किसी भी कीमत पर जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाई जाए। जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद के द्वारा कई आवश्यक कदम उठाए गए शीघ्र ही इस दिशा मे कार्य प्रारंभ किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फैराज अमित कुमार अभियंता पीयूष कुमार उमेश कुमार अमित कुमार गुंजन के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे।

अपर समाहर्ता ने औचक निरीक्षण कर दीया आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल – सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के माली पंचायत सरकार भवन और बंसी में बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण अपर समाहर्ता शाह बंदोबस्त पदाधिकारी ज्योति कुमार के द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक बिंदुओं पर गहन रूप से जायजा लिया गया इस दौरान खानापूरी यादाश्त पणजी एलपीएम प्रसाद वितरण आदि का जायजा लेते हुए समीक्षा किया बंदोबस्त कार्यालय में उपस्थित कर्मियों ने पंचायत सरकार भवन मैं बुनियादी सुविधाओं के लिए आवाज उठाई गई।

कर्मियों ने सर्वेक्षण शिविर में बिजली तथा शौचालय की घोर समस्या के साथी इस बिल्डिंग में किसी भी खिड़की में शीशा नहीं रहने के कारण अनेक प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गर्मियों की समस्या को देखते हुए अपर समाहर्ता द्वारा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय अरुण को निर्देश दिया गया सर्वे अमीन को प्लॉट पर जाकर वेरिफिकेशन के लिए निर्देशित किया गया

जल संचय एवं जल बर्बादी को रोकने के लिए लोगों को करें जागरूक – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,कनीय अभियंता,बिजली विभाग एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ वी सी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।

जिला स्तर से उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, बैठक में शामिल हुए। बैठक मुख्यमंत्री के पूर्व वीसी के आलोक में आयोजित किया गया। बैठक की मुख्य कार्यवाही नल जल योजना, भूजल में कमी, हैंडपंप की मरम्मती, और बिजली आपूर्ति की व्यवहार्यता थी।

जिलाधिकारी ने हैंडपंप की मरम्मती की गति बढ़ाने के लिए, एवं नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रखंड स्तर पर पानी की समस्या को हल करने के लिए विभिन्न विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जल संचय एवं जल की बर्बादी रोकने हेतु लोगों में जागरूकता लाने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड स्तर पर हेल्पलाइन स्थापित करने हेतु निदेश दिया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र में पानी की समस्या से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जून माह में हीटवेव के प्रति संवेदनशील रहना है तथा बेहतर समन्वय स्थापित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करना है।

निशक्त जनों को दिया गया फिक्स डिपाजिट की राशि

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत चेक राशि का वितरण किया गया इस दौरान जिले के चार निशक्त लोगों को एक-एक लाख रुपये का फिक्स डिपाजिट का पेपर दिया गया।

मालूम हो कि यह योजना निशक्त जनों को विवाह हेतु प्रोत्साहित करने एवं निशक्त व्यक्तियों के सामाजिक पुनर्वास को सुरक्षित करने के लिए निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है 3 साल के बाद लाभुक के खाता में इंटरेस्ट के साथ चला जाएगा इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार एसडीसी प्रियंका कुमारी एवं दीपज्योति मौजूद थे।