10 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

जिला परिषद की सामान्य बैठक में पंद्रह एजेंडा को सर्वसम्मति से किया गया पारित

जिला परिषद की बैठक में शामिल सदस्य
जिला परिषद की बैठक में शामिल सदस्य

अरवल -जिला परिषद सध्या देवी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई इस दौरान 15 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया इस क्रम में सर्वप्रथम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डब्लूपी यू के निर्माण के विषय में चर्चा की गई तथा सुझाव दिया गया कि इसे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए।

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से चापाकल की मरम्मती व नए चापाकल अधिष्ठापन से संबंधित प्रश्न किए गए तथा उनसे संबंधित सूची की भी माँग की गई कार्यपालक अभियंता द्वारा चापाकल की मरम्मती की अघतन स्थिति सभा में प्रस्तुत की गई। सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग से भी कई पृच्छा की गई।

swatva

सदस्यों द्वारा सूचित किया गया कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड मशीन काम नहीं करने के कारण आम जनता को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इससे संबंधित पत्र विभाग को भेजा जा चुका है। सदस्यों द्वारा यह भी सूचित किया गया कि अरवल जिला में कई अस्पताल गलत तरीके से चलाए जा रहे है। अतः इसे बंद करवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यथोचित कारवाई करने का आश्वासन दिया गया।

शिक्षा विभाग से पृच्छा की गई कई स्थानों पर स्कूल का निर्माण कराना है जो अभी लंबित है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिकांश स्थलों पर चिन्हित जमीन कर लिया गया है तथा शेष स्थानों पर जल्द ही करा लिया जाएगा जमीन चिन्हित के उपरांत निर्माण कार्य शीघ्र ही करा लिया जाएगा। सदस्यों द्वारा धान अधिप्राप्ति के उपरांत किसानों की राशि भुगतान न करने का भी मुद्दा उठाया गया।

इस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि तकनीकी कारणों से यह लंबित रहा, जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण न होने की बात सदन में उठाई गई। सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि सभी परियोजनाएँ क्रियान्वित है एवं विभिन्न चरणों में इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा सभा में बैंकिंग, कृषि, आपूर्ति एवं अन्य विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में सांसद के प्रतिनिधि, सदस्य बिहार विधान सभा के प्रतिनिधि, सदस्य बिहार विधान परिषद के प्रतिनिधि, उपाध्यक्षा जिला परिषद यादव कुसुम गणेश, सदस्य जिला परिषद , जनप्रतिनिध, उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

आक्रोशित लोगों ने मेहंदीया पुलिस के खिलाफ एन एच 139 को किया घंटो जाम

अरवल – बालू लदे ट्रैक्टर पुलिस द्वारा जप्त किए जाने के बाद बालू से जुड़े व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने अहले सुबह मेहंदिया स्थित एन एच 139 को जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात्रि इस्माइलपुर ग्राम के समीप मेहन्दीया पुलिस द्वारा एक महिंद्रा एवं सोनालिका ट्रैक्टर को बालू लदे हुए पकड़ा गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उस वक्त जब ट्रैक्टर से चालान मांगा गया तो चालान नहीं दिया जिसके बाद ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। इस दरमयान सोनालिका ट्रैक्टर का ड्राइवर भागने में भी सफल हो गया।

वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पुलिस पैसे के लिए हम लोगों को परेशान करते रहती है। हम लोग सोन नदी से बगैर चालान बालू का उठाव करते ही नहीं है इसके बावजूद भी हम लोगों को पुलिस परेशान करती है। बीते शुक्रवार को जब ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद हमलोग मेहन्दीया थाना में जानकारी लेने एवं चालान देने गए तो पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार ही नहीं बल्कि भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई ।इन लोगों का यह भी कहना था कि थाना में मौजूद पुलिसकर्मी हम लोगों को दौड़ाकर गोली मारने तक का भी धमकी दिए हैं।

इसी बात को लेकर हम लोग ज्यादा आक्रोशित हैं और सड़क जाम कर दिए हैं ।इन लोग द्वारा प्रभारी थाना अध्यक्ष एवं एसआई सचिन कुमार को तबादले की मांग भी कर रहे थे। साथ ही पकड़े गए दो ट्रैक्टर को छोड़ने की मांग भी कर रहे थे। इसी को लेकर हम लोग सड़क को जाम किया। सड़क जाम करीब डेढ़ घंटे तक रहा।इस दरम्यान सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें खड़ी हो गई। जिसके कारण आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मेहन्दीया पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन बालू व्यवसाय से जुड़े लोगों का एक मांग यह थी कि बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़ा जाए एवं गलत व्यवहार करने वालों को सस्पेंड किया जाय इसी बीच बीच बचाव करके सड़क जाम को सामान्य किया गया। जब्त ट्रैक्टरों के बिरुद्ध मेहन्दीया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने माथा टेक लिया आशीर्वाद

अरवल – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह कमता गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ सह माॅ कामाख्या एव समस्त सपरिवार सदाशिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल हुए। श्री श्री 1008 रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने आशीर्वाद प्राप्त की इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के महायज्ञ से भक्ति पूर्ण माहौल कायम होता है।

स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

अध्यक्षधार्मिक कार्यों से समाज में सहिष्णुता का वातावरण कायम होता है। धर्म के प्रति लोगों का आस्था और मजबूत होता है। इतने बड़े महायज्ञ कराने के लिए गांव वासी को बधाई दिया और उन्होंने कहा की मैं पूरे गांव के प्रति हृदय से आभार व्यक्त कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि पहली बार यहां के लोगों ने हमें विधानसभा का चुनाव जीता कर विधानसभा भेजने का काम किया। जिसकी बदौलत मैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में राज्य की सेवा किया। अरवल मेरी जन्मभूमि के साथ-साथ मेरी कर्म भूमि भी है श्रद्धेय स्वामी जी जब प्रवचन करते हैं तो मानो उनके जिह्वा पर मां सरस्वती विराजमान होती है ऐसे महान विभूति पूजनीय साधु संत के कारण धर्म की प्रतिष्ठा दिन रात बढ़ रहा है मैं अरवल के लोगों के आशीर्वाद से ही कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तक निर्वाचित हुआ हूं जिसके कारण मुझे भी देश स्तर पर पहचान मिला है।

स्वामी जी द्वारा बिहार ही नहीं पूरे देश में शांति का संदेश फैलाया जा रहा हैं एवं उनके द्वारा बताए गए धार्मिक विचारों से उनके अनुयाई समाज में भाईचारा कायम करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरवल के लोग हमारे दिल में है हम कहीं भी रहे अरवल के लोगों ने जो सम्मान दिया है हम भुला नहीं सकते हैं। अरवल के गांवों में मेरा बचपन बीता है बचपन के दिन आज भी याद आ जाते हैं अरवल जिले के किसी भी जाति किसी भी धर्म के लोगों के लिए मेरे दरवाजे दिन रात 24 घंटे खुले हैं। यज्ञ आयोजन समिति के द्वारा बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा पूर्व प्रमुख संजय सिंह मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय शर्मा पूर्व मुखिया मनोज शर्मा पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा पैक्स अध्यक्ष नितीश पटेल आयोजन समिति के अध्यक्ष धरमा सिंह सहित कमता गाँव के सैकड़ों ग्रमीण मौजूद थे।

केंद्र की सरकार महंगाई बेरोजगारी को चरम सीमा पर पहुंचा दी है – महानंद सिंह

अरवल -भाकपा माले ने कलेर प्रखंड के सभी पंचायतों से आए कार्यकर्ताओं का प्रखंड मुख्यालय पर कैडर कन्वेंशन किया गया। कैडर कनेक्शन की अध्यक्षता उमेश पासवान ने की। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य एवं अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा दिया है। भाजपा के आईटी सेल द्वारा हर घटना को एक खास समुदाय को केंद्रित कर उन्माद और दंगा भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार देश को राम भरोसे छोड़ दिया है।

भाकपा माले के कैडर कन्वेंशन को संबोधित करते स्थानीय विधायक

उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह हिन्दू रीति रिवाज से किया गया। उन्होंने बताया कि हिन्दू का घर बनने पर हिन्दू रीति रिवाज से, मुस्लिम का मुस्लिम, क्रिस्चन एवं अन्य धर्मावलंबियों का उनके अपने ही रीति रिवाज से उद्घाटन किया जाता है। लेकिन वैसा घर जहां सभी धर्मों के लिए सदन हो वहां एक खास धर्म के रीति रिवाज से उद्घाटन किया जाना धर्मनिरपेक्षता का उलंघन किया जाना नहीं है ? धर्मनिरपेक्ष का मतलब इस रूप में ही समझना होगा। मनु–संविधान लागू करने पर तुली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए व्यापक लोगों को एकजुट करने की जिम्मेदारी हमलोगों के ऊपर है। यह बहुत ही देश के लिए मौजू विषय है।

उन्होंने कहा कि रेलवे दुर्घटना में भी गलत तरीके से मुस्लिम पदाधिकारी का नाम का प्रचारित करते हुए उन्माद पैदा करने की कोशिश किया। महिला पहलवान अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए सवाल उठाते हैं। आवाज उठाती हैं, तो इनको न्याय देने के बजाय घसीटा जाता है। भाजपा में रहने वाले जितना भी गुंडा और अपराधी क्यों न हो, उसके लिए सारे कानून शिथिल कर दिए जाते हैं। लेकिन छोटी-सी बात बोलने के आरोप में विपक्ष के नेताओं को तुरंत जेल भेजा जाता है अथवा सजा सुना दी जाती है।

यह फासीवाद का नायाब नमूना है । उनके द्वारा किए गए कुकर्म को मीडिया और इनके भक्तों द्वारा सुकर्म बताया जाता है और झूठे आरोप को सही साबित करने, सही आरोप को गलत साबित करने में मीडिया का केवल काम रह गया है। जनता को चौथा स्तंभ को भी सम्भालना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का मनु-संविधान में न्यायपालिका, पुलिस व अन्य तरह के पब्लिक संस्थानों की कोई जरूरत नहीं होगा। पुलिस का काम खास के लिए सेवा करना होगा।

लखनऊ के कोर्ट रूम में पुलिस, जज व भारी सुरक्षा के बीच गोली मारी गई। अतिक अहमद को पुलिस की कस्टडी में हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि देश में बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बर्बाद कर दिया गया है। संसद में बाबाओं संतों के जरीए हवन, पूजापाठ करवाया गया जो संविधान के धर्मनिरपेक्ष के मूल्यों को तार तार किया। व्यापक लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा।

जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। भाजपा जैसी तानाशाही व दंगाई पार्टी के खिलाफ ग्रासरूट स्तर पर कम्युनिस्ट पार्टी को ही तैयार होना होगा। 15 जून को जिला के सभी प्रखंडों में महागठबंधन के संयुक्त धरना में भारी संख्या में शामिल होकर सफल बनाना है। कार्यक्रम को सुरेंद्र प्रसाद, त्यागी जी, बिजेंद्र पासवान, प्रखंड सचिव उमेश पासवान समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

आठ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार जिले क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अभियुक्तों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है इसी के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि जिला क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इस दौरान फरार और वारंटीयों को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तारी की जा रही है इस तरह का अभियान लगातार चलाई जाएगी वारंटीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके।

तार के पेड़ से गिरने से युवक की मौत पर पसरा मातमी सन्नाटा

अरवल – जिले के शहर तेलपा ओपी के आंध्रा चक निवासी पिंटू कुमार की मौत तार के पेड़ से गिरने के बाद हो गई मिली जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार तार के फल को काटने के लिए चढ़ा इसी दौरान अपना संतुलन खो दिया और गिर पड़ा परिजनों के द्वारा बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल अरवल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जांच पड़ताल की गई और उचित इलाज के लिए पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया गया।

पीएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसकी खबर पाकर ग्रामीणों में मातम का माहौल कायम है। पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश साहू सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव वर्तमान मुखिया राम इकबाल साह पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह बैजू रविदास ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है।

रात्रि में सभी फीडरों का एक एक घंटा विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

अरवल – जिला के अन्तर्गत सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विगत कई दिनों से पावर डिमांड कम होने के कारण एस एल डी सी पटना के आदेशानुसार 132/33 के0वी0 पावर ग्रीड सब स्टेशन, अताउल्लाह से निकलने वाले सभी 33 के०वी० फीडरों को रात्रि में एक-एक घंटों के रोटेशन के आधार पर सभी 33/11 के०वी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

यह रोटेशन शीर्ष कंपनी मुख्यालय, पटना द्वारा किया जा रहा है। उक्त रोटेशन के आधार पर की जा रही विद्युत की आपूर्ति मे स्थानीय अभियन्ताओं की कोई भूमिका नहीं है।उक्त बातों की जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अरवल के द्वारा दी गई है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here